scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमविदेशअमेरिका के टेक्सास में शॉपिंग मॉल में भयंकर फायरिंग, 9 लोगों की मौत, हमलावर को मार गिराया गया

अमेरिका के टेक्सास में शॉपिंग मॉल में भयंकर फायरिंग, 9 लोगों की मौत, हमलावर को मार गिराया गया

पुलिस के मुताबिक हमला उस वक्त हुआ जब लोग वीकेंड की शॉपिंग करने एक मॉल में थे. मॉल में काफी भीड़ थी और गोलीबारी शुरू होने के बाद अफरा-तफरी मच गई.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिका के टेक्सास में एक शॉपिंग मॉल में भयंकर गोलीबारी में 9 लोगों की मौत हो गई. हमलावर ने मॉल में वीकेंड के दौरान शॉपिंग कर रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसमें कई लोगों को गोली लगी. इसके बाद कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को भी वहीं मार गिराया. हमले में एक ही हमलावर शामिल था.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कुछ लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा.

पुलिस के कहा कि हमला उस वक्त हुआ जब लोग वीकेंड की शॉपिंग करने एक मॉल में थे. मॉल में काफी भीड़ थी और गोलीबारी शुरू होने के बाद अफरा-तफरी मच गई.

हमलावर के शव की आई तस्वीर

घटना के बाद कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें फर्श पर पड़े खून से लथपथ लोगों को साफ देखा जा सकता है. इसके अलावा हमलावर का शव भी वीडियो में देखा जा सकता है, जिसके पास एक बंदूक रखी हुई है.

कॉलिन काउंटी के प्रमुख अधिकारी (शेरिफ) के ऑफिस ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि गोलीबारी में लोगों के घायल होने की खबर है. साथ ही कुछ लोगों की मौत भी हुई है. एलन पुलिस विभाग ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लोगों से उस क्षेत्र में जाने से बचने की सलाह दी गई है. शेरिफ कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मॉल में कुछ लोग और फंसे हुए हैं. हालांकि, प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल उनकी स्थिति की जानकारी नहीं हैं.


यह भी पढ़ें: पहलवानों के समर्थन में आज दिल्ली पहुंच सकते हैं किसान, खाप पंचायत की बैठक के बाद हुआ फैसला, पुलिस अलर्ट


share & View comments