scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमविदेशडोनाल्ड ट्रंप के घर पर FBI की रेड, तिजोरी तोड़ने का लगाया आरोप, कहा- 2024 का चुनाव लड़ने से रोक रहे

डोनाल्ड ट्रंप के घर पर FBI की रेड, तिजोरी तोड़ने का लगाया आरोप, कहा- 2024 का चुनाव लड़ने से रोक रहे

डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई की इस कार्रवाई को बदले की राजनीति करार देते हुए कहा कि, 'यह अमेरिका के लिए काफी बुरा वक्त है. अमेरिका में किसी पूर्व राष्ट्रपति के साथ ऐसा कभी नहीं हुआ.

Text Size:

वॉशिंगटनः पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी एफबीआई ने उनके मार-अ-लागो घर पर छापेमारी की है. उन्होंने आरोप लगाया कि एफबीआई ने उनकी तिजोरी भी तोड़ दी. सर्च सोमवार को शुरू हुआ जो कई घंटों तक चलता रहा.

डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई की इस कार्रवाई को बदले की राजनीति करार देते हुए कहा कि, ‘यह अमेरिका के लिए काफी बुरा वक्त है. अमेरिका में किसी पूर्व राष्ट्रपति के साथ ऐसा कभी नहीं हुआ. संबंधित जांच एजेंसियों की मदद करने व उनका सहयोग करने के बावजूद बगैर सूचना दिए मेरे घर पर छापा मारा गया है. यह अनावश्यक व अनुचित है.’

वाटरगेट स्कैंडल से की तुलना

ट्रंप ने इसकी तुलना वाटरगेट स्कैंडल से की. इसके चलते तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन को इस्तीफा देना पड़ा था जिसके कार्यकाल में यह हुआ था. दरअसल, वाटरगेट स्कैंडल के वक्त जांच एजेंसियों ने डेमोक्रेट नेशनल कमेटी पर छापेमारी की थी.

उन्होंने कहा कि यह हताश डेमोक्रेट्स का हमला है जो हताश होकर मुझे 2024 का चुनाव लड़ने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि ये कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब पिछले साल अमेरिकी कैपिटल में हुई हिंसा को लेकर भी ट्रंप एक संसदीय जांच का सामना कर रहे हैं. 6 जनवरी को हुए इस मामले में चयन समिति ने कहा था कि त्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने बेकाबू भीड़ को रोकने में दखल नहीं देने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि उनके समर्थकों ने यूएस कैपिटल पर हमला किया था.


यह भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप की ‘मध्यस्थता की क्षमता’, एनआईए को ज्यादा ताकत और एक शक्तिहीन आरटीआई


 

share & View comments