इस्लामाबादः परवेज मुशर्रफ की मौत की खबरों के बीच उनके परिवार ने उनके ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट करके बताया कि वे वेंटिलेटर पर नहीं हैं लेकिन उनकी हालत नाजुक है. ट्वीट में कहा गया कि उनके महत्त्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया है और वे एक ऐसे स्टेज में पहुंच गए हैं जहां से रिकवरी होना मुश्किल है.
Former Pakistan President Pervez Musharraf is “not on the ventilator… Going through a difficult stage where recovery is not possible and organs are malfunctioning,” says his family. pic.twitter.com/iVwC3mhPWr
— ANI (@ANI) June 10, 2022
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ गंभीर रूप से बीमार होने के कारण दुबई के एक हॉस्पिटल में पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे. मीडिया रिपोर्ट्स ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.
पाक न्यूज पोर्टल नमल ने कहा कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण मुशर्रफ वेंटिलेटर पर हैं.
बता दें कि मीडिया में इस तरह तरह की रिपोर्ट्स भी चल रही हैं कि उनकी मौत हो चुकी हैं लेकिन बाद में इससे इनकार किया गया.
पाकिस्तान के एक पत्रकार वजाहत काजमी ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के मौत की खबर चारों तरफ सर्कुलेट हो रही है लेकिन यह सही नहीं है.
Indian media is at it again by publishing a fake news about death of former President Gen #PervezMusharraf. I have confirmed from his multiple close sources that he is sick but doing okay. Refrain from joining the social media bandwagon and spreading news without verification.
— Wajahat Kazmi (@KazmiWajahat) June 10, 2022
परवेज मुशर्रफ का जन्म दिल्ली में हुआ था और 1999 में एक तख्ता पलट के दौरान उन्होंने सत्ता हासिल की थी. साल 2001 से लेकर 2008 तक वे पाकिस्तान के राष्ट्रपति पर रहे.
कहा जाता है कि सिविलियन सरकार की अनुमति के बिना उन्होंने कारगिल युद्ध भारत के साथ छेड़ दिया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सहायकों का कहना है कि कारगिल ऑपरेशन के जरिए उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता को भंग करने की कोशिश की.
यह भी पढ़ेंः मुशर्रफ़ को सजा-ए-मौत: क्या पाकिस्तानी अदालतें अब बिल्कुल स्वतंत्र और दबावमुक्त हैं?