scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमविदेशएलन मस्क ने फर्जी खातों के बारे में अधिक जानकारी मिलने तक ट्विटर डील को रोका

एलन मस्क ने फर्जी खातों के बारे में अधिक जानकारी मिलने तक ट्विटर डील को रोका

हाल ही में एक फाइलिंग में, ट्विटर ने कहा था कि नकली और स्पैम खाते उसके प्लेटफॉर्म पर 5% से कम यूजर्स के हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: अरबपति एलन मस्क ने अपने ट्विटर डील को तब तक के लिए रोक दिया है जब तक कि उन्हें मंच पर फर्जी खातों के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल जाती, उन्होंने कहा.

माइक्रोब्लॉगिंग साइट के अगले मालिक ने ट्वीट किया: ‘ट्विटर डील अस्थायी रूप से लंबित विवरणों को लेकर रोक दी गई है, स्पैम/नकली खाते वास्तव में 5% से कम यूजर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं.’

उन्होंने 2 मई की एक रॉयटर्स रिपोर्ट को टैग किया जिसमें कहा गया था कि कंपनी ने एक फाइलिंग में अनुमान लगाया है कि ‘झूठे या स्पैम खातों ने पहली तिमाही के दौरान अपने रोजाना सक्रिय यूजर्स के 5% से कम का प्रतिनिधित्व किया.’

रिपोर्ट में कहा गया है: ‘यह खुलासा टेस्ला इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिन्होंने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने के लिए एक सौदा किया है, के कुछ दिनों बाद ट्वीट किया कि उनकी प्राथमिकताओं में से एक मंच से ‘स्पैम बॉट्स’ को हटाना होगा.’

रॉयटर्स के अनुसार, ट्विटर ने फाइलिंग में कहा कि ‘मस्क के साथ सौदा बंद होने तक उसे कई जोखिमों का सामना करना पड़ा, जैसे कि क्या विज्ञापनदाता ट्विटर पर खर्च करना जारी रखेंगे और (दि) ‘हमारी भविष्य की योजनाओं और रणनीति के बारे में संभावित अनिश्चितता’.

मस्क ने 26 अप्रैल को ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने की पेशकश की थी, जिस पर ट्विटर बोर्ड सहमत हो गया.

मस्क ने कहा था कि ट्विटर में ‘जबर्दस्त क्षमता’ है जिसे वह अनलॉक कर सकते हैं.

अरबपति ने कई बदलावों की भी घोषणा की – सामग्री प्रतिबंधों में ढील देने से लेकर नकली खातों के नष्ट करने तक.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments