scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमविदेश'इस्लामिक देशों से डरने की जरूरत नहीं'; नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे डच सांसद, कहा- भारत क्यों माफी मांगे

‘इस्लामिक देशों से डरने की जरूरत नहीं’; नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे डच सांसद, कहा- भारत क्यों माफी मांगे

गीर्ट वाइल्डर्स पार्टी फॉर फ्रीडम के नेता और नीदरलैंड के निचले सदन के सदस्य हैं. एक ट्वीट में उन्होंने अरब देशों की आलोचना करते हुए कहा कि नूपुर शर्मा ने केवल सच कहा है.

Text Size:

नई दिल्लीः जहां एक तरफ कथित रूप से पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान देने की वजह से नूपुर शर्मा की तमाम मुस्लिम देशों ने आलोचना की है, वहीं डच सांसद गीर्ट वाइल्डर्स ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में उनके बयान का समर्थन किया है.

गीर्ट वाइल्डर्स पार्टी फॉर फ्रीडम के नेता और नीदरलैंड के निचले सदन के सदस्य हैं. एक ट्वीट में उन्होंने अरब देशों की आलोचना करते हुए कहा कि नूपुर शर्मा ने केवल सच कहा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘तुष्टीकरण कभी भी काम नहीं करती है. इससे चीजें सिर्फ बिगड़ती हैं. इसलिए भारत के मेरे मित्रों इस्लामिक देशों से डरें नहीं. स्वतंत्रता के लिए खड़े हों और अपने राजनेताओं की रक्षा करने में गर्व महसूस करें.’

उन्होंने यह भी कहा कि अरब और इस्लामिक देशों द्वारा भारत की राजनेता नूपुर शर्मा द्वारा सच कहे जाने पर गुस्सा होना हास्यास्पद है. इसके लिए भारत को माफी क्यों मांगनी चाहिए?

वाइल्डर्स ने पिछले साल भी रमजान की शुरुआत में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसकी तुर्की ने नाराजगी जाहिर की थी. वाइल्डर्स नीदरलैंड के काफी महत्त्वपूर्ण नेता हैं जो पिछले एक दशक में माइग्रेशन को लेकर बहस शुरू करने वालों में शुमार हैं.

बता दें कि बीजेपी ने रविवार को पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा को कथित रूप से पैगंबर मोहम्मद के ऊपर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने की वजह से निलंबित कर दिया था.

इस घटना के बाद कुवैत, कतर और ओमान ने भारतीय राजदूत को तलब किया था. इसके अलावा सऊदी अरब, यूएई, जॉर्डन, मालदीव इत्यादि तमाम इस्लामिक देशों ने भी इसकी आलोचना की थी.


यह भी पढ़ेंः मुंब्रा पुलिस ने नूपुर शर्मा को भेजा समन, जान से मारने की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा


 

share & View comments