scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमविदेशकोरोनावायरस से संक्रमित नहीं हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, स्पेन के प्रधानमंत्री की पत्नी पाई गईं पॉजिटिव

कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, स्पेन के प्रधानमंत्री की पत्नी पाई गईं पॉजिटिव

चीन में कोरोनावायरस के रविवार को 16 नए ‘बाहर से आए’ मामले और चार नए घरेलू मामले दर्ज किए गए. चीन में इस संक्रमण के कारण 10 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3,199 हो गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कोरोनावायरस की जांच का नतीजा आ गया है और राहत की बात ये है कि वो इससे संक्रमित नहीं पाए गए हैं. व्हाइट हाउस के एक चिकित्सक ने यह जानकारी दी. ट्रम्प की शुक्रवार रात को कोरोनावायरस की जांच की गई थी. जांच के नतीजे 24 घंटे से कम समय में आ गए.

राष्ट्रपति के चिकित्सक डॉ. सीन कोनले ने व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रीशम को बताया, ‘पिछली रात कोविड-19 जांच के संबंध में राष्ट्रपति से गहन चर्चा करने के बाद वह जांच कराने के लिए राजी हो गए. मुझे मालूम हुआ है कि जांच के नतीजे में वह कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल के साथ डिनर के एक सप्ताह बाद राष्ट्रपति में (कोविड- 19 के) कोई लक्षण नहीं दिखे हैं.’ अमेरिका ने कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए यूरोपीय देशों पर लगाए अपने यात्रा प्रतिबंध ब्रिटेन पर भी लागू कर दिए हैं.

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि नई यात्रा पाबंदियां सोमवार रात से लागू होंगी. उन्होंने कहा कि अमेरिकी नागरिक और ब्रिटेन या आयरलैंड में वैध स्थायी निवासी घर आ सकते हैं. वहीं, जार्जिया राज्य ने कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए अपना प्राइमरी चुनाव टाल दिया है. ऐसा करने वाला वह अमेरिका का दूसरा राज्य है.

कोरोना की चपेट में लगातार आ रहे हाई प्रोफाइल लोग

इस बीच, हाई प्रोफाइल लोगों के भी कोरोनावायरस की चपेट में आने का सिलसिला थम नहीं रहा है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की पत्नी के बाद अब स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी बेगोना गोमेज भी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं.

स्पेन ने यह घोषणा शनिवार देर रात तब की जब कुछ घंटे पहले उसने देश को लगभग पूरी तरह से बंद करने का ऐलान किया था. सरकार ने एक बयान में बताया कि बेगोना गोमेज और उनके पति ठीक हैं तथा अपने आधिकारिक आवास पर हैं.

स्पेन ने इटली की राह पर चलते हुए कोरोनावायरस से लड़ने के लिए देश को एक तरह से बंद कर दिया है. वहां लोगों के काम पर जाने, चिकित्सीय सेवा लेने या भोजन खरीदने के अलावा घर से निकलने पर पाबंदी है. स्पेन में शुक्रवार शाम तक कोरोना वायरस के 1,500 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,753 हो गई है.

यूरोप में इटली के बाद संक्रमण के सर्वाधिक मामले स्पेन में सामने आए हैं. इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद वह आईसीयू में भर्ती हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. देश में स्कूलों और पर्यटन स्थलों को बंद करने का आदेश दिया गया है.

इंडोनेशिया के विदेश सचिव प्रतीकनो ने शनिवार को बताया कि परिवहन मंत्री बुदी कार्या सुमदी का जकार्ता के एक सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुमदी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी लेकिन अब उनकी हालत में सुधार है.

वहीं, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की अमेरिकी यात्रा पर उनके साथ गए ब्राजील के कम से कम पांच लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. इन लोगों ने अमेरिका के राष्ट्रपति से भी मुलाकात की थी. मियामी के मेयर फ्रांसिस सुआरेज समेत पांच ब्राजीलियाई कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. इस बीच, अन्य शीर्ष अधिकारी खुद से अलग हो गए हैं.

ब्राजीलिया सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया था कि बोलसोनारो के संचार प्रमुख फैबियो वाजगार्टन के संक्रमित पाए जाने के बाद अमेरिकी यात्रा पर गए कई अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए. कनाडा ने विदेशों में रह रहे अपने नागरिकों से स्वदेश लौटने का अनुरोध किया है क्योंकि दुनियाभर के देश कोरोना वायरस के चलते यात्रा पाबंदियां लगा रहे हैं.

फिलीपीन में घनी आबादी वाली राजधानी मनीला को बंद कर दिया गया है. राइफलों से सशस्त्र अधिकारियों ने शहर की मुख्य सड़कों को बंद कर दिया है. मनीला से आने-जाने वाली घरेलू उड़ानों को एक महीने के लिए रद्द कर दिया गया है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में रेस्तरां, शॉपिंग केंद्र और जिम बंद किए जाएंगे.

उन्होंने शनिवार को टेलीविजन पर एक संबोधन में कहा, ‘लोगों की मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियों को कल सुबह से रोक दिया जाएगा.’ नेतन्याहू ने कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में इस्तेमाल होने वाली तकनीक को कोरोना वायरस से पीड़ित इजराइलियों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए प्रयोग करने की मंजूरी लेंगे.

एस्टोनिया और लिथुआनिया ने शनिवार को कहा कि वे अधिकांश विदेशी पर्यटकों के लिए अपनी सीमाओं को बंद करेंगे जबकि लातविया ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षा कदम उठाए हैं. कोलंबिया ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पृथक रहने संबंधी नियमों का उल्लंघन करने के लिए फ्रांस और स्पेन के दो-दो नागरिकों को निष्कासित कर दिया है.

महामारी को फैलने से रोकने के लिए कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों के पर्यटकों पर लगाई पाबंदियों का उल्लंघन करके चारों लोगों ने यात्राएं कीं. कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने फ्रांस, स्पेन, इटली और चीन से आने वाले यात्रियों को देश पहुंचने पर अलग रहने का आदेश दिया था.

चीन में 20 नए मामले सामने आए

चीन में कोरोना वायरस के रविवार को 16 नए ‘बाहर से आए’ मामले और चार नए घरेलू मामले दर्ज किए गए. चीन में इस संक्रमण के कारण 10 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3,199 हो गई है. सभी 10 लोगों की मौत वुहान में हुई है.

देश में संक्रमण के घरेलू मामलों में कमी आ रही है, लेकिन विदेशों से संक्रमित लोगों के देश में आने की संख्या बढ़ रही है. बाहर से आए लोगों के संक्रमण के पिछले सप्ताह में रविवार को सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि विदेशों से संक्रमित लोगों के आने के मामले बीजिंग और शंघाई समेत शहरों और पांच प्रांतों में सामने आए हैं.

चीन में दर्ज किए गए चारों घरेलू नए मामले वुहान में सामने आए हैं. चीन में कोरोना वायरस के अब तक 111 बाहर से आए मामले सामने आ चुके हैं. देश में हुबेई से बाहर के क्षेत्रों में लगातार तीसरे दिन कोई नया घरेलू मामला दर्ज नहीं किया गया है.

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 80,000 मामले सामने आए हैं. इस बीच, सिंगापुर में कोरोना वायरस के 12 नए मामले आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 212 हो गई है. इन 12 में से नौ मरीज विदेशों में घूमने के दौरान संक्रमित हुए थे.

इटली में बुरे हालात से गुजर रहे स्वास्थ्यकर्मी, नर्स की तस्वीर हो रही वायरल

कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली में स्वास्थ्य कर्मियों की दुर्दशा को बयां करती एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें खुद को पूरी तरह ढके हुए और बेहद थकी नजर आ रही एक नर्स की-बोर्ड पर हाथ रखकर सोई हुई दिख रही है. तस्वीर वायरस से बुरी तरह प्रभावित उत्तरी लोम्बार्डी क्षेत्र के एक अस्पताल में काम करने वाली नर्स एलीन पेग्लियारिनी की है.

इटली के स्वास्थ्यकर्मी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.

इटली में कोरोनावायरस के कारण अबतक 1,400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 21,000 लोग इससे संक्रमित हैं. आम दिनों में लोम्बार्डी को इटली की अर्थव्यवस्था का दिल कहा जाता है. यह दुनिया में सबसे अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले क्षेत्रों में से एक है, हालांकि पेग्लियारिनी की तरह यहां काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी भारी तनाव का सामना कर रहे हैं.

पेग्लियारिनी ने बताया, ‘मैं हर जगह अपनी तस्वीर देखकर क्रोधित हूं. मुझे अपनी कमजोरी दिखाने में शर्म आ रही है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में शारीरिक रूप से थकान महसूस नहीं करती, जरूरत हो तो मैं 24 घंटे लगातार काम कर सकती हूं, लेकिन मैं इस तथ्य को नहीं छिपाऊंगी कि अभी मैं चिंतित हूं क्योंकि मैं एक ऐसे दुश्मन से लड़ रही हूं जिसे मैं जानती तक नहीं.’

पेग्लियारिनी उन कई स्वास्थ्य कर्मियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं. लोम्बार्डी में स्थित उत्तरी शहर बरगैमे में एक अस्पताल में काम करने वाली डेनियल मैकशिनी की फेसबुक पोस्ट भी काफी साझा की जा रही है. उन्होंने लिखा है, ‘मुझे अपने बेटे और परिवार को देखे हुए लगभग दो सप्ताह हो गए हैं. मुझे डर है कि कहीं वे भी इसकी चपेट में न आ जाएं.’

मैकशिनी ने लिखा, ‘मेरे पास अपने बेटे की कुछ तस्वीरें और वीडियो हैं, जिन्हें देखकर मेरी आंखें नम हो जाती हैं.’ पेग्लियारिनी और मैकशिनी के अलावा इटली में कई स्वास्थ्यकर्मी सोशल मीडिया पर अपने हालात बयां कर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया दूसरे देशों से आने वाले लोगों को अलग रखेगा

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को घोषणा की कि देश में आने वाले हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से 14 दिन के लिए अपने आप को पृथक रखना होगा. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा, ‘हम अपने जीवन जीने के तरीके में कुछ बदलाव करने जा रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि नए उपाय रविवार आधी रात से प्रभाव में आएंगे.

मॉरिसन ने यह भी कहा कि सभी क्रूज़ जहाजों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही यात्रियों की संख्या में कमी आ जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अगर आपका मित्र बाली (इंडोनेशिया) गया था और वह वापस आकर काम कर रहा है और आपके बराबर में बैठ रहा है तो वह अपराध कर रहा है.’

मॉरिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अबतक कोरोनावायरस के 269 मामलों का पता चला है और बड़ी संख्या में अमेरिका से आने वाले लोगों में नए मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने अमेरिका को इसका एक ‘बड़ा स्रोत’ बताया.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments