नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 में जॉर्जिया के चुनाव के रिजल्ट को बदलने की कोशिश करने के अपने प्रयासों से जुड़े एक दर्जन से अधिक आरोपों से जुड़े मामले में गुरुवार को अटलांटा की फुल्टन काउंटी जेल में खुद को सरेंडर किया. इसके बाद जेल अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और फुल्टन काउंटी जेल में उन्हें नजरबंद कर दिया है.
लेकिन बाद में ट्रंप को दो लाख डॉलर के मुचलके पर रिहा कर दिया गया. इसके बाद वह न्यू जर्सी के लिए रवाना हो गए.
जॉर्जिया में ट्रंप का सरेंडर इस साल चौथी बार है जब पूर्व राष्ट्रपति ने अपने खिलाफ आपराधिक आरोप लगाए जाने के बाद खुद को स्थानीय या संघीय अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया है.
गुरुवार को ही ट्रंप के शासनकाल में व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ रहे मार्क मीडोज ने चुनावी धांधली मामले में जॉर्जिया में जेल अधिकारियों के सामने सरेंडर किया.
ट्रंप ने गुरुवार को पहले अटलांटा के हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई हमले पर उतरे.
इस बीच, कानून प्रवर्तन ने ट्रंप के सरेंडर से पहले फुल्टन काउंटी जेल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फुल्टन काउंटी जिले के अटॉर्नी फानी विलिस ने हाल ही में ट्रंप और उनके 18 सहयोगियों पर आरोप लगाए कि उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन से अपनी हार को उलटने की साजिश रची थी.
यहां पढ़ें: BRICS समिट में बोले PM मोदी- संगठन का विस्तार ज़रूरी, जो 6 देश जुड़े रहे हैं उनसे हमारे अच्छे संबंध