scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमविदेशट्रंप ‘उल्लू की तरह समझदार हैं', भारतीय-अमेरिकियों के लिए समर्थक टोमी लैरन के वीडियो का बन रहा मजाक

ट्रंप ‘उल्लू की तरह समझदार हैं’, भारतीय-अमेरिकियों के लिए समर्थक टोमी लैरन के वीडियो का बन रहा मजाक

पूर्व टीवी होस्ट टोमी लैरन ने भारतीयों को लुभाने के लिए आउल शब्द का हिंदी में अनुवाद कर डाला और कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप उल्लू की तरह समझदार हैं'.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिका में आने वाले राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार की लहर चरम पर है. रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप तो वहीं डेमोक्रट पार्टी की तरफ से जो बाइडेन मैदान में हैं. इनके प्रशंसक भी अपने-अपने तरीकों से अपने पसंदीदा प्रतिभागी के लिए प्रचार करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप की एक प्रशंसक ने जाने-अनजाने में उन्हें कुछ ऐसा कह दिया की ट्विटर की जनता को हंसने का मौका मिल गया.

दरअसल, पूर्व टीवी होस्ट और रिपब्लिकन समर्थक टोमी लैरन का एक विडियो वायरल है जिसमें वो भारतीय-अमरीकियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप का साथ देने के लिए उन्हें धन्यवाद कहती हुई नज़र आ रही हैं. इसके बाद लैरन कहती हैं की ट्रंप 2020 कैम्पेन ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ के एजेंडा से प्रेरित हैं क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप एक ‘वाइज आउल’ हैं. पश्चिम में ‘वाइज आउल’ बुद्धिमान व्यक्ति को कहा जाता है. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन इसके बाद लैरन ने भारतीयों को लुभाने के लिए आउल शब्द का हिंदी में अनुवाद कर डाला और कहा. ‘राष्ट्रपति ट्रंप उल्लू की तरह समझदार हैं’.

कोई भी भारतीय या हिंदी/पंजाबी भाषा जानने वाला ये समझता है कि आम बोल-चाल की भाषा में उल्लू कोई सम्मानजनक शब्द नहीं हैं. इसका पर्याय मूर्खता है. यदि किसी ने आपको उल्लू कहा, तो ये स्वाभाविक सी बात है की ये कोई बड़ाई नहीं है.

लेकिन टोमी ने शायद सिर्फ गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल करते हुए बेझिझक ट्रंप के लिए उल्लू शब्द का इस्तेमाल कर दिया, जिसके बाद से ट्विटर पर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

 

share & View comments