scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमविदेश'मैं इस फैसले के खिलाफ अपील करूंगा', यौन शोषण मामले में दोषी पाए जाने पर बोले ट्रम्प

‘मैं इस फैसले के खिलाफ अपील करूंगा’, यौन शोषण मामले में दोषी पाए जाने पर बोले ट्रम्प

फैसले के बाद कैरोल को $ 5 मिलियन से सम्मानित किया गया. हालांकि ट्रम्प ने अपने दावे को बनाए रखते हुए कहा कि वह नहीं जानते कि कैरोल कौन है, और यह फैसला गलत है.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि वह न्यूयार्क की ज्यूरी के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे, जिसमें कहा गया कि उन्होंने 1996 में लेखक ई. जीन कैरोल का यौन शोषण किया था.

ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किए गए कई वीडियो में से एक में कहा, “मैं इस फैसले के खिलाफ अपील करूंगा. यह अपमानजनक है.”

जानकारी के अनुसार फैसले के बाद कैरोल ने एक बयान में कहा, “आज दुनिया आखिरकार सच्चाई जान गई है. यह जीत सिर्फ मेरी नहीं बल्कि हर उस महिला की है जिसने दुख झेला है क्योंकि उस पर विश्वास नहीं किया गया था.”

पूर्व राष्ट्रपति के केस हारने के बाद, यौन शोषण और मानहानि के लिए कैरोल को $ 5 मिलियन से सम्मानित किया गया.

हालांकि ट्रम्प ने अपने दावे को बनाए रखा कि वह नहीं जानते कि कैरोल कौन है, और यह फैसला गलत है.

बता दें कि इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान मैनहट्टन की कोर्ट में ट्रम्प पर 34 आरोप लगाए जाने के बाद, ट्रम्प ने कहा कि हमें अपने देश को बचाना होगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका में ऐसा कुछ भी हो सकता है. मैंने जो एकमात्र अपराध किया है, वह निडर होकर अपने देश की उन लोगों से रक्षा की है जो इसे नष्ट करना चाहते हैं.

न्यूयॉर्क में एक अदालत की सुनवाई के दौरान 34 गंभीर आपराधिक आरोपों में निर्दोष साबित होने के बाद ट्रम्प ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा था कि “हंटर बाइडेन का लैपटॉप ही बाइडेन परिवार के अपराधों को सामने लाने के लिए काफी है.”

यह अमेरिका के इतिहास में पहली बार हो हुआ जब किसी पूर्व या मौजूदा राष्ट्रपति पर मुकदमा चला है.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनिएल्स को अपना मुंह बंद रखने के लिए साल 2016 में एक लाख तीस हजार डॉलर देने का आरोप है. स्टॉर्मी डेनिएल्स शुरुआत में पोर्न फिल्मों में काम करती थी, लेकिन साल 2004 के बाद उन्होंने राइटर और डायरेक्टर के रूप में काम करना शुरू कर दिया.

ट्रम्प के खिलाफ सुनवाई के मद्देनजर पूरे न्यूयॉर्क में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. खासतौर पर मैनहट्टन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, क्योंकि सैकड़ों की संख्या में ट्रम्प समर्थक शहर में जमा हो गए थे.


यह भी पढ़ें: इमरान खान को मालूम था कि होंगे गिरफ्तार, वीडियो में बोले—हो सकता है फिर मुखातिब होने का मौका न मिले


share & View comments