बीजिंग : चीन में फैली महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण के बारे में चेतावनी देने वाले डॉक्टर ली वेनलियांग की गुरुवार को मौत हो गई. उनकी मृत्यु इस महामारी की वजह से हुई है. ली वेनलियांग कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में चेतावनी देने वाले आठ विसल ब्लोअर में से एक थे.
सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक वेनलियांग ने अन्य डॉक्टरों को महामारी के बारे में चेतावनी देने की कोशिश की थी. वह पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में वुहान में कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी थी.
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर वार्ता के दौरान इस बात पर जोर दिया कि चीन ने ‘इस महामारी से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया’ है.
सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया कि शी ने ट्रम्प को फोन पर बताया कि चीन को ‘पूरा भरोसा है कि वह इस महामारी को काबू में कर लेगा और वह ऐसा करने में सक्षम है.’ उन्होंने बताया कि चीन ‘बेहतरी के लिए आर्थिक विकास के पथ पर आगे बढ़ना जारी रखेगा.’
आपको बता दें, चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से बृहस्पतिवार को और 73 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 636 पर पहुंच गई. साथ ही कोरोना वायरस से पुष्ट मामलों की संख्या करीब 31,000 हो गई.
चीन ने कोरोना वायरस के मरीजों के लिए निर्मित 1,500 बिस्तर वाले नये अस्पताल को बृहस्पतिवार को खोला है.
600 भारतीयों को निकालने के लिए वेंकैया नायडू ने एअर इंडिया को बधाई दी
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कोरोना वायरस प्रकोप के केंद्र रहे वुहान से करीब 600 भारतीयों को निकालने के लिए एअर इंडिया की टीम को शुक्रवार को बधाई दी.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोरोनावायरस प्रभावित वुहान शहर तक जाने के लिए और दो विशेष उड़ानों के जरिए 600 से अधिक भारतीयों को वापस लाने के लिए एअर इंडिया की 34 सदस्यीय टीम को बहुत-बहुत बधाई.’
दो विशेष उड़ानों में 647 भारतीय और मालदीव के सात नागरिक शनिवार और रविवार को नयी दिल्ली पहुंचे थे.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)