नई दिल्ली: दिल्ली से दोहा जाने वाले कतर एयरवेज के एक विमान की तकनीकी कारणों से सोमवार को पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग हुई. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस विमान में 100 से ज्यादा यात्री हैं.
इस बीच कतर एयरवेज ने बयान जारी कर कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और दोहा तक यात्रियों को ले जाने के लिए रिलीफ फ्लाइट की व्यवस्था की जा रही है.
बयान में कहा गया, ’21 मार्च को दिल्ली से दोहा जाने वाली कतर एयरवेज की फ्लाइट QR579 को कराची में इमरजेंसी लैंड कराया गया क्योंकि कार्गो से धुंआ निकलने के संकेत मिल रहे थे.’
बयान के अनुसार, विमान को कराची में सुरक्षित उतारा गया जहां यात्रियों के सुरक्षित उतर जाने के बाद आपातकालीन सेवाएं मुहैया कराई गईं.
कतर एयरवेज ने इस असुविधा के लिए यात्रियों से माफी मांगी है.
सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए लोगों को आश्वस्त किया और कहा कि कुछ तकनीकी कारणों की वजह से फ्लाइट के रूट को बदला गया.
उन्होंने कहा, ‘यात्रियों को ट्रांजिट एरिया में रखा गया है और उन्हें खाना दिया जा रहा है. कतर जाने के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था हो गई है.’
The flight was diverted due to a technical issue in the cargo hold.
Passengers are in transit area & have been served meals. A replacement aircraft from Qatar has been arranged.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 21, 2022
यह भी पढ़ें: UP में BJP जीती लेकिन सामाजिक न्याय की हार नहीं हुई है