scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमविदेशकोविड मृतकों की संख्या 'बहुत कम' बताई गई, 2020 में करीब 30 लाख लोगों की मौत का अनुमान: WHO

कोविड मृतकों की संख्या ‘बहुत कम’ बताई गई, 2020 में करीब 30 लाख लोगों की मौत का अनुमान: WHO

डब्ल्यूएचओ ने अपनी विश्व स्वास्थ्य सांख्यिकी रिपोर्ट में कहा कि 31 दिसंबर 2020 तक दुनियाभर में आठ करोड़ 20 लाख से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके थे और 18 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी थी.

Text Size:

संयुक्त राष्ट्र: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को कहा कि 2020 में दुनियाभर में कोविड-19 से कम से कम 30 लाख लोगों की मौत होने का अनुमान है, जो मृतकों के 18 लाख के आधिकारिक आंकड़े से लगभग दोगुनी अधिक है.

संगठन ने कहा कि प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोरोनावायरस से जान गंवाने वालों की संख्या ‘बहुत कम’ बताई गई है.

डब्ल्यूएचओ ने अपनी विश्व स्वास्थ्य सांख्यिकी रिपोर्ट में कहा कि 31 दिसंबर 2020 तक दुनियाभर में आठ करोड़ 20 लाख से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके थे और 18 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी थी.

लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 2020 में कोविड-19 से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कम से कम 30 लाख लोगों की मौत हुई, जो देशों द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन को बताई गई आधिकारिक संख्या से 12 लाख अधिक है.

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन को कोविड-19 मृतकों की ताजा संख्या 33 लाख बताई गई है. 2020 के लिये लगाए गए अनुमान के हिसाब से देखा जाए तो कोविड-19 से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से हुईं मौतों की संख्या कम बताई गई है.’

share & View comments