बीजिंग: कोरोना वायरस को लेकर भारत चीन से आने वाले लोगों पर और सख्ती बढ़ा रहा है. वायरस से मृतकों की संख्या 425 पर पहुंचने के साथ भारत ने चीनी नागरिकों और पिछले दो हफ्तों में चीन गए विदेशी नागरिकों के मौजूदा वीजा रद्द कर वीजा नियमों को मंगलवार को और सख्त कर दिया है.
वहीं खतरे को देखते हुए चीनी प्रतिनिधिमंडल को डिफेंस एक्सपो से बाहर रखा गया. यात्रा रद्द. इसके अलावा चीनी नागरिकों के सभी ई-वीजा रद्द कर दिए गए हैं.
Breaking: Chinese delegation drops of out Def expo. Visit cancelled. All e-visas to Chinese nationals have been cancelled. @ThePrintIndia #coronavirus
— Snehesh Alex Philip (@sneheshphilip) February 4, 2020
चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर 2 फरवरी को, भारत ने चीनी यात्रियों और चीन में रह रहे विदेशी नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा पर अस्थायी रोक लगा दी थी.
चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को वायरस के कारण 64 मौतों के साथ चीन में मृतकों की संख्या 425 पर पहुंच गई और घातक बीमारी के संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 20,438 हो गई है.
यहां भारतीय दूतावास की घोषणा में कहा गया है, ‘वे सभी जो पहले से भारत में हैं (नियमित या ई-वीजा पर) और जो 15 जनवरी के बाद चीन से गए हैं, उनसे भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हॉटलाइन नंबर (+91-11-23978046 और ईमेल : ncov2019@gmail.com) पर संपर्क करने का अनुरोध किया जाता है.’
वीजा की वैधता के बारे में दूतावास ने कहा, ‘भारतीय दूतावास और हमारे वाणिज्य दूतावासों को चीनी नागरिकों के साथ ही चीन में रहने वाले या पिछले दो हफ्तों में चीन आने वाले विदेशी नागरिकों से बहुत सारे प्रश्न मिल रहे हैं कि वे भारत जाने के लिए अपने वैध एकल/बहुल प्रवेश वीजा का प्रयोग कर सकते हैं या नहीं.’
दूतावास ने कहा, ‘यह स्पष्ट किया गया है कि मौजूदा वीजा अब वैध नहीं हैं. भारत जाने के इच्छुक लोगों को भारतीय वीजा के लिए नये सिरे से आवेदन करने के लिए बीजिंग में भारतीय दूतावास (visa.beijing@mea.gov.in) या शंघाई में (Ccons.shanghai@mea.gov.in) और गुआंगझोउ (Visa.guangzhou@mea.gov.in) में वाणिज्य दूतावासों से संपर्क करना होगा. इस संबंध में इन शहरों में भारतीय वीजा आवेदन केंद्रों (www.blsindia-china.com) से भी संपर्क किया जा सकता है.’
दूतावास ने कहा कि भारत की किसी भी यात्रा से पहले वीजा की वैधता के बारे में मालूम करने के लिए चीन में भारतीय दूतावास/ वाणिज्य दूतावासों के वीजा विभाग से संपर्क किया जा सकता है.
घातक वायरस भारत समेत 25 से अधिक देशों में फैल चुका है.
जापान ने क्रूज में सवार 3,7000 यात्रियों को कोरोना वायरस की जांच के लिए अलग रखा
जापान ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मंगलवार को एक क्रूज़ में सवार सभी 3,711 यात्रियों को अलग रखने का प्रबंध किया है.
सरकारी प्रवक्ता योशीहीदी सुगा ने बताया कि योकाहामा बे पर सोमवार को पहुंचे इस क्रूज में आठ लोगों को बुखार जैसे लक्षण थे.
टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में कई उपचार अधिकारी सोमवार शाम योकोहामा तट पर ‘डायमंड प्रिंसेज’ क्रूज पर सभी 2,666 यात्रियों और चालक दल के 1,045 सदस्यों की जांच के लिए जाते दिखाई दिए.
दरअसल जापान ने यह कदम 80 वर्षीय एक व्यक्ति के वायरस से पीड़ित पाए जाने के बाद उठाया है. वह 25 जनवरी को हांगकांग पहुंचा था.
चीन में इस वायरस से 425 लोगों की जान जा चुकी है और 20,438 मामलों की पुष्टि हुई है.
क्रूज़ के संचालक ‘कार्निवल जापान’ ने एक बयान में कहा कि व्यक्ति को ‘ वह व्यक्ति हमारे साथ पोत पर था लेकिन वह उसमें बने चिकित्सा केन्द्र में नहीं गया.’
बयान में कहा, ‘अस्पताल (जहां वह भर्ती है) के अनुसार उसकी हालत स्थिर और उसके परिवार वालों में संक्रमण नहीं पाया गया, जो उसके साथ नौका पर सवार थे.’
(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)