scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमविदेशपाकिस्तान में तेज़ी से बढ़ रहे हैं कोरोनावायरस के मामले, पश्चिम अफ्रीकी देशों ने अपनी सीमाएं सील की

पाकिस्तान में तेज़ी से बढ़ रहे हैं कोरोनावायरस के मामले, पश्चिम अफ्रीकी देशों ने अपनी सीमाएं सील की

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई पश्चिमी अफ्रीकी देशों ने अपनी सीमाएं सील कर दी हैं और यात्रा प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: दुनियाभर के कई देशों में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं. अब तक इस वायरस से विश्व में सात हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पाकिस्तान में तेज़ी से कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ, पश्चिम अफ्रीकी देशों ने अपनी सीमाएं सील कर दी है.

आईसीएमआर के साथ बैठक कर रहे डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि हेंक बेकेडम ने कहा, ‘हमारे पास भारत में और विशेष रूप से आईसीएमआर और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग में बहुत अच्छी शोध क्षमता है. वे वायरस को अलग करने में सक्षम हो गए हैं, अब भारत अनुसंधान समुदाय का हिस्सा बना रहेगा.’

उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय की प्रतिबद्धता अच्छी है. यह एक कारण है कि भारत अभी भी काफी अच्छा कर रहा है. मैं बहुत प्रभावित हूं कि सभी लोग लामबंद हो गए हैं.’

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 183 हो गई है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 150 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं खैबर पख्तूनखवा में 15, बलूचिस्तान में 10, गिलगिट बाल्टिस्तान में पांच, इस्लामाबाद में दो और पंजाब प्रांत में एक मामला सामने आया है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कहा था कि वह देश में कोरोनावायरस से निपटने के लिए उठाये जा रहे कदमों की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर घोषणा की कि वह इससे निपटने के लिए उपायों के बारे में लोगों को विश्वास में लेने के लिए जल्द ही देश को संबोधित करेंगे.

अफगानिस्तान, फिलीपीन और मलेशिया से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर तत्काल रोक

सरकार ने मंगलवार को अफगानिस्तान, फिलीपीन और मलेशिया से आने वाले यात्रियों के भारत में प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. यह जानकारी अतिरिक्त यात्रा परामर्श में दी गई है.

सरकार की ओर से 11 मार्च और 16 मार्च के क्रम में यह अतिरिक्त परामर्श जारी किया गया है. इसके मुताबिक, ‘अफगानिस्तान, फिलीपीन और मलेशिया से आने वाले यात्रियों के भारत में प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.’


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में एक और मौत के साथ देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या हुई 3, कुल 125 मामले


परामर्श के मुताबिक, भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे के बाद इन देशों से कोई भी विमान भारत के लिए उड़ान नहीं भरेगा. विमानन कंपनियां प्रारंभिक स्थान से इसे लागू करेंगी. यह निर्देश एक अस्थायी उपाय है जो 31 मार्च तक लागू रहेगा और बाद में इसकी समीक्षा की जाएगी.

देश में कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा होने के बीच सोमवार से भारत सरकार ने यूरोपीय संघ के देशों, तुर्की और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर 18 से 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी थी.

पोलैंड के पर्यावरण मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित

कोरोनावायरस से संक्रमित पोलैंड के पर्यावरण मंत्री माइकल वोस पृथक रहने के बाद अब बेहतर महसूस कर रहे हैं.

करीब 3.8 करोड़ लोगों की आबादी वाले यूरोपीय संघ राष्ट्र में कोविड-19 से तीन लोगों की जान जा चुकी है और 156 लोग संक्रमित पाए गए हैं. एहतियात के तौर पर देश ने विदेशी यात्रियों के लिए अपनी सीमाएं सील करने के साथ ही स्कूल भी बंद कर दिए हैं.

वोस (29) ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘देश के एक वन्य कर्मचारी जिससे मैंने मुलाकात की थी उसके कल (रविवार को) कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद मैंने खुद को अलग रखा और जांच करवाई.’

उन्होंने कहा, ‘जांच में मैं भी संक्रमित पाया गया. मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. मैं अपने चिकित्सा कर्मियों का धन्यवाद करता हूं और हर बीमार व्यक्ति के साथ एकजुटता व्यक्त करता हूं.’

फ्रांस के संस्कृति मंत्री फ्रैंक रीस्टर, स्पेन की समता मंत्री इरेन मोंटेरो और ईरान की उपराष्ट्रपति मासूमेह इब्तिकार जैसे कुछ अन्य वैश्विक नेता भी इस बीमारी की चपेट में आए हैं.

कोरोनावायरस के मामले बढ़ने के बाद पश्चिम अफ्रीकी देशों की सीमाएं सील

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई पश्चिमी अफ्रीकी देशों ने अपनी सीमाएं सील कर दी हैं और यात्रा प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है.

एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार यूरोप और एशिया की तुलना में अफ्रीका में कोरोनावायरस उतनी तेजी से नहीं फैल रहा है लेकिन पश्चिमी अफ्रीका का बेनिन देश महाद्वीप का 28वां ऐसा देश है जहां सोमवार को एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई.


यह भी पढ़ें: अमेरिका ने कोविड-19 वैक्सीन का पहला परीक्षण किया, कई देश टीका विकसित करने के लिए प्रयासरत


वायरस के मद्देनजर कई देशों ने आपात उपायों की घोषणा की है. आइवरी कोस्ट ने कहा कि वह उन सभी देशों से यात्रा करने वाले सभी गैर-नागरिकों के लिए 15 दिनों के लिए अपनी सीमाएं सील कर रहा है जहां 100 से अधिक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

सेनेगल में सोमवार को 27वां मामला सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया. उसने सात यूरोपीय और उत्तरी अफ्रीकी देशों से आने वाली उड़ानों पर भी रोक लगा दी है.

घाना ने सोमवार को स्कूल बंद करने के साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी थी. वहीं यूक्रेन में सार्वजनिक यातायात, बार, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल बंद कर दिए गए हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कोरोनावायरस से कठोरता से निपटने का वादा करने के बाद यह कदम उठाया गया है.

सरकार ने जेलेंस्की के उस प्रस्ताव का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने घरेलू गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध सहित देश की तीन मेट्रो प्रणालियों – कीव, खारकिव और डिन्प्रो में- को तीन अप्रैल तक बंद करने की बात कही थी.

सरकार ने बड़े कार्यक्रमों और 10 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर भी रोक लगा दी है.

इस बीच, चिली और पेरू ने भी अपनी सीमाओं को बंद करने की घोषणा की है. वहीं लातिन अमेरिका की सबसे बड़ी एयरलाइन ने कहा कि वह विमान सेवाओं में 70 प्रतिशत तक कटौती कर रहा है क्योंकि क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रही है.

कोरोनावायरस के चलते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठकें रद्द

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कोरोनावायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस सप्ताह होने वाली दो बैठकों को सोमवार को रद्द कर दिया.

सुरक्षा परिषद मंगलवार की बैठक रद्द होने के बाद सूडान के दरफुर की स्थिति पर बुधवार को चर्चा करने और बृहस्पतिवार को बहुपक्षवाद पर बात करने की योजना बना रहा था. इस माह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता चीन कर रहा है.


यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए शाहीन बाग का धरना अब खत्म होना चाहिए


चीन मिशन ने कहा कि इस सप्ताह की बैठक रद्द होने के बाद भी परिषद काम कर रहा है.

मिशन के प्रवक्ता ने कहा, ‘सदस्य एजेंडा में शामिल मुद्दों पर बातचीत और विचार-विमर्श जारी रखेंगे ताकि परिषद के जनादेश को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें.’

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने पत्रकारों को बताया कि न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र सचिवालय के एक कर्मचारी में कोविड-19 का पता चला है. पिछले सप्ताह फिलीपीन के एक राजनयिक भी वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

दुजारिक के अनुसार संयुक्त राष्ट्र भवन अब भी खुला है और महासचिव एंतोनियो गुतारेस सोमवार को अपने कार्यालय में थे. न्यूयॉर्क स्थित इमारत में प्रवेश करने वाले लोगों की संख्या में हालांकि गिरावट आई है करीब 900 लोग ही इमारत में दाखिल हुए जबकि रोजाना हजारों लोगों का यहां आना-जाना लगा रहता है.

कोरोनावायरस से अब तक विश्व में सात हजार से अधिक मौतें

कोरोनावायरस से इटली में मृतक संख्या बढ़ने के कारण वैश्विक स्तर पर इस विषाणु के संक्रमण के कारण हुई मौतों का आंकड़ा सात हजार के पार चला गया है.

विभिन्न आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर एएफपी द्वारा की गई गणना से यह सूचना प्राप्त हुई.

विश्व में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 7007 हो गई है और 1,75,536 लोग इस विषाणु से संक्रमित हैं.

चीन में अब तक सर्वाधिक 3,213 और इटली में 2158 मौतें हो चुकी हैं. इटली में संक्रमण के लगभग 28,000 मामले सामने आये हैं.

ट्रंप ने जुलाई तक अमेरिका में कोरोनावायरस का प्रकोप खत्म होने की जताई उम्मीद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हजारों लोगों की जान लेने वाली और दुनिया भर के देशों के जनजीवन की रफ्तार थामने वाली कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से अमेरिका को जुलाई अंत तक निजात मिल सकती है.


यह भी पढ़ें: जेएनयू में सावरकर मार्ग पर पेंट किया गया आंबेडकर का नाम, सड़क के नाम पर हो रहा है बवाल


प्रकोप से कब तक पार पाया जा सकेगा के सवाल पर ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि अगर हम इस दिशा में बहुत अच्छे से काम करें तो उम्मीद है कि जुलाई या अगस्त तक हमें इससे छुटकारा मिल जाएगा.’

ट्रंप का कहना है कि वायरस के चलते अमेरिका संभवत: आर्थिक मंदी की ओर बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि वह अमेरिकियों से 10 से अधिक की संख्या में कहीं भी जमा ना होने की अपील करते हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments