scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशभारत में कोरोना की 'भयानक' स्थिति हम सभी के लिए चेतावनी की घंटी होनी चाहिए: UNICEF

भारत में कोरोना की ‘भयानक’ स्थिति हम सभी के लिए चेतावनी की घंटी होनी चाहिए: UNICEF

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने भारत को 20 लाख फेसशील्ड और दो लाख मास्क सहित अहम जीवनरक्षक सामान की अतिरिक्त आपूर्ति की है.

Text Size:

संयुक्त राष्ट्र: भारत में कोविड-19 की ‘भयानक’ स्थिति ‘हम सभी के लिए’ चेतावनी होनी चाहिए और इसकी प्रतिध्वनि वायरस संबंधी मौतों, वायरस में बदलाव और आपूर्ति में देरी के संदर्भ में क्षेत्र और विश्व में तब तक सुनाई देगी जब तक दुनिया इस देश की मदद के लिए कदम नहीं उठाएगी. संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी के प्रमुख ने यह बात कही.

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने भारत को 20 लाख फेसशील्ड और दो लाख मास्क सहित अहम जीवनरक्षक सामान की अतिरिक्त आपूर्ति की है.

एजेंसी की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा फोर ने मंगलवार केा कहा, ‘भारत की भयानक स्थिति ने हम सभी के लिए चेतावनी की घंटी बजा दी है.’

उन्होंने कहा, ‘जब तक दुनिया भारत की मदद के लिए कदम नहीं उठाती, तब तक वायरस संबंधी मौतों, वायरस में बदलाव और आपूर्ति में देरी सबंधी प्रतिध्वनि क्षेत्र एवं पूरी दुनिया में सुनाई देगी.’


यह भी पढ़ें: पेरेंट्स की मौत के बाद बच्चों को किसे सौंपा जाए? सरकार चाहती है कि अस्पताल में भर्ती कोविड मरीज इसे बताएं


 

share & View comments