scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशरूस की कम्युनिस्ट पार्टी ने मनाया लेनिन का 150वां जन्मदिन- लॉकडाउन की भी नहीं की परवाह

रूस की कम्युनिस्ट पार्टी ने मनाया लेनिन का 150वां जन्मदिन- लॉकडाउन की भी नहीं की परवाह

करीब दर्जनों लोग लेनिन के मकबरे पर फूल बिछाने के लिए मॉस्को के रेड स्क्वायर से परेड करते हुए गए. राष्ट्रवादी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने आलोचना की है.

Text Size:

नई दिल्ली: रूस की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख गेनाडी ज़ुगानोव के नेतृत्व में कम्युनिस्टों ने कोरोनोवायरस लॉकडाउन को धता बताते हुए बुधवार को लेनिन की 150वीं जयंती मनाने के लिए उनकी कब्र तक मार्च किया.

करीब दर्जनों लोग लेनिन के मकबरे पर फूल बिछाने के लिए मॉस्को के रेड स्क्वायर से परेड करते हुए गए, यह एक वार्षिक परंपरा है जो 22 अप्रैल को लेनिन के जन्मदिन के अवसर पर मनाई जाती है. लेनिन रूसी क्रांति के नेता थे और 1917 से 1924 तक सोवियत संघ सरकार के प्रमुख रहे.

अंग्रेजी अखबार रॉयटर्स के अनुसार, एक पुलिसकर्मी ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी को कार्यक्रम आयोजित करने की विशेष अनुमति मिली थी.

मॉस्को पिछले तीन हफ्तों से लॉकडाउन में है और रूस के उन शहरों में से है जो बुरी तरह कोरोनोवायरस की चपेट में हैं. लोगों को केवल किराने का सामान और दवाइयां खरीदने, कुत्तों को टहलाने या कचरा निकालने के लिए बाहर जाने की अनुमति है.

राष्ट्रवादी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख व्लादिमीर झिरिनोवस्की ने परेड में भाग लेने वालों की गिरफ्तारी का आह्वान किया.


यह भी पढ़ेंः टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच नहीं चाहते कि कोई उन्हें कोरोनावायरस वैक्सीन लेने पर मजबूर करे


मार्च में ही कर दिया था लेनिन का मकबरा बंद

रूस महामारी को फैलने से रोकने के लिए सभी प्रकार की गतिविधियों और परेड पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहा है.

सरकार ने विक्ट्री डे परेड की रिहर्सल में भाग लेने वाले 15000 सैनिकों को क्वारंटाइन करने का आदेश दिया. रूस ने द्वितीय विश्व युद्ध में सोवियत संघ की जीत की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 9 मई को होने वाली विक्ट्री डे परेड को भी स्थगित कर दिया था.

कोरोनवायरस के डर के कारण रूस ने मार्च में रेड स्क्वायर पर लेनिन की कब्र को आम जनता के लिए बंद कर दिया था.

देश में कोरोनावायरस के 60,000 से अधिक पुष्ट मामले हैं और मृत्यु का आंकड़ा 555 तक पहुंच गया है. गुरुवार को 4,774 मामले और सामने आए. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि रूस की परीक्षण क्षमता नौकरशाही द्वारा बाधित हो रही है और वास्तविक मामलों की संख्या अधिक होने की संभावना है.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments