scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमविदेशचीन ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए असहमत नागरिकों पर की पकड़ मजबूत, ऑनलाइन पुलिसिंग को बढ़ावा

चीन ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए असहमत नागरिकों पर की पकड़ मजबूत, ऑनलाइन पुलिसिंग को बढ़ावा

अगर रिपोर्ट की गई जानकारी और सुरागों की सत्यता की पुष्टि की जाती है तो मुखबिर को उनके महत्व के अनुसार इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान को गोपनीय रखा जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: चीन ने ऑनलाइन पुलिसिंग को बढ़ावा देने वाली सुरक्षा एजेंसी को अपने व्यवहार की रिपोर्ट करने वालों को पुरस्कृत करके अपने असंतुष्ट नागरिकों पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.

राज्य सुरक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को ‘राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाले व्यवहार की खबर देने वाले नागरिकों को पुरस्कार देने के नियम’ को प्रकाशित किया.

स्थानीय मीडिया ने बताया कि इसके मुताबिक जो कोई भी राज्य को पहले से ज्ञात नहीं होने और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होने वाले कामों की रिपोर्ट करता है वह जांचकर्ताओं द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद इनाम के लिए पात्र होंगे.

स्थानीय स्तर पर इस तरह के उपायों को लागू करने की मिसालों की भरमार है. फुजियान प्रांत में पुतिन शहर के आधिकारिक वीबो अकाउंट पर पुतिन यूनिवर्सिटी का एक छात्र इंटरनेट पर सर्फिंग कर रहा था. उसे पता चला कि कोई देश की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली गतिविधियां कर रहा है और इंटरनेट पर प्रतिक्रियावादी बातें फैला रहा है. जिसकी शिकायत उसने संबंधित अधिकारियों को दीं. पुतिन सिटी नेशनल सिक्योरिटी ब्यूरो ने इस घटना को तुरंत रोका और आरोपी को उसी के अनुसार दंडित किया.

8 जुलाई को, सिक्योरिटी ब्यूरो और पुतिन यूनिवर्सिटी ने संयुक्त रूप से छात्र की सराहना करने और उसे 10 हजार युआन से पुरस्कृत करने के लिए एक समारोह आयोजित किया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पुतिन राज्य सुरक्षा ब्यूरो के अधिकारियों ने कहा कि कोई भी संगठन या व्यक्ति जो देश की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली जानकारी देना चाहता है वह राज्य को रिपोर्ट करने के लिए 12339 पर कॉल कर सकता है.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अगर रिपोर्ट की गई जानकारी और सुरागों की सत्यता की पुष्टि की जाती है तो मुखबिर को उनके महत्व के अनुसार इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान को गोपनीय रखा जाएगा.


यह भी पढ़ें: ‘बूस्टर डोज कम लगना, पाबंदियां जल्द हटा देना’- मुंबई में कोविड मामलों में आई तेजी की क्या है वजह


share & View comments