scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमविदेशब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए, बोले- मिलकर हराएंगे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए, बोले- मिलकर हराएंगे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ट्वीट में जानकारी देते हुए लिखा है कि पिछले 24 घंटों में मुझे हल्के कोरोनावायरस के लक्षण जनाई दिए और टेस्ट के बाद कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया. मैं अब खुद को अलग कर रहा हूं.

Text Size:

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी बन चुके कोरोनावायरस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी चपेट में ले लिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा किया कि उन्होंने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है और सरकार के जवाबों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने लिखा है कि हम इससे लड़ेंगे और मिलकर इसे हरा देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस से संक्रमित ब्रिटेन के अपने समकक्ष बोरिस जॉनसन का हौंसला अफजाई किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि आप एक योद्धा हैं और इस चुनौती से बखूबी निपट लेंगे.

पीएम ने कहा है कि आपकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं, स्वस्थ यूके के लिए आपको शुभकामनाएं.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ट्वीट में जानकारी देते हुए लिखा है कि पिछले 24 घंटों में मुझे हल्के कोरोनावायरस के लक्षण जनाई दिए और टेस्ट के बाद कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया. मैं अब खुद को पृथक कर रहा हूं, लेकिन मैं वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रतिक्रिया के जरिए सरकार का नेतृत्व करना जारी रखूंगा क्योंकि हम इस वायरस से हम लड़ेंगे. हम मिलकर इसे हरा देंगे.

इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की प्रोफेसर क्रिस व्हिट्टी ने कहा कि कल हल्के लक्षणों के महसूस करने के बाद, व्यक्तिगत सलाह पर कोरोनोवायरस के लिए उनका परीक्षण किया गया.

वहीं इससे एक दिन पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स को भी कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी. चार्ल्स अभी स्कॉटलैंड के एबरडीनशायर में पृथक हैं.

ब्रिटिश शाही निवास क्लेरेंस हाउस ने बुधवार को घोषणा की कि वेल्स के राजकुमार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है.

वहीं ब्रिटेन में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या करीब 9,500 पहुंच गई है जबकि 465 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

share & View comments