scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- मैं हमेशा याद रखूंगा

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- मैं हमेशा याद रखूंगा

एलिजाबेथ ब्रिटेन की करीब 70 वर्षों तक सम्राट रहीं. वे 1952 में ब्रिटेन की महारानी बनीं थीं और 16 महीने बाद ही उनकी ताजपोशी कर दी गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अपने बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पर निधन हो गया. वह 96 वर्ष की थीं. बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोपहर बाल्मोरल में रानी एलिजाबेथ का शांतिपूर्वक निधन हो गया. बयान में यह भी बताया गया कि एलिजाबेथ के बाद प्रिंस चार्ल्स को राजा बनाया गया है.

महारानी की मृत्यु के बाद राजा ने भी अपना बयान जारी करते हुए कहा यह मेरे और मेरे परिवार के सभी सदस्यों के लिए सबसे बड़े दुख का क्षण है.

महारानी के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताते हुए याद किया है. पीएम ने ट्वीट किया,’ महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा… उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया. उनके निधन से आहत हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं.’

पीएम ने बैक टू बैक दो ट्वीट करते हुए महारानी से हुई मुलाकात को याद करते हुए लिखा,’2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ-2 के साथ यादगार मुलाकातें हुईं.’

‘ मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को नहीं भूलूंगा. एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था. मैं इसको हमेशा रखूंगा.’

 

बकिंघम पैलेस ने इससे पहले बृहस्पतिवार को महारानी के बीमार होने की खबर देते हुए चिंता जताई थी.

महारानी के क्लेरेंस हाउस और केंसिंग्टन पैलेस कार्यालयों के अनुसार, उनके बेटे एवं उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स, उनकी पत्नी कैमिला और पोते प्रिंस विलियम बाल्मोरल पहुंच गए थे.

एलिजाबेथ ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक करीब 70 वर्षों तक सम्राट रहीं. वे 1952 में ब्रिटेन की महारानी बनीं थीं और 16 महीने बाद ही उनकी ताजपोशी कर दी गई थी. महारानी का जन्म 21 अप्रैल, 1926 को लंदन के मेफेयर में हुआ था.

बकिंघम पैलेस के बयान में कहा गया था, ‘आज सुबह चिकित्सा जांच के बाद, डॉक्टरों ने महारानी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई और उन्हें चिकित्सकीय देखरेख में रहने की सलाह दी.’

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस को मंगलवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया था.

ट्रस 96 वर्षीय महारानी से मिलने के लिए स्कॉटलैंड के एबर्डीनशायर में उनके बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पहुंची थीं.

ट्रस ने कहा, ‘बकिंघम पैलेस की इस खबर से पूरा देश चिंतित होगा.’

उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘इस समय मेरी और पूरे देश की शुभकामनाएं महारानी और उनके परिवार के साथ हैं.’

इस बीच, हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष सर लिंडसे हॉयल ने संसद में ऊर्जा विधेयकों पर जारी चर्चा को रोक दिया ताकि सांसदों को महारानी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जा सके.

विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारर ने ट्वीट किया, ‘देश के अन्य लोगों के साथ, मैं बकिंघम पैलेस की खबर से बहुत चिंतित हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मेरी शुभकामनाएं इस समय महारानी और उनके परिवार के साथ हैं, और मैं ब्रिटेन के सभी लोगों की तरह उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’


यह भी पढ़ें: महारानी एलिजाबेथ चिकित्सकीय देखरेख में हैं: बकिंघम पैलेस


 

share & View comments