नई दिल्ली: ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय को शनिवार को ऐतिहासिक राज्याभिषेक समारोह में आधिकारिक रूप से सेंट एडवर्ड का ताज पहनाया गया. उनके साथ-साथ उनकी पत्नी कैमिला की भी महारानी के रूप में ताजपोशी की गई.
वेस्टमिंस्टर एबे में चार्ल्स तृतीय की आधिकारिक रूप से ब्रिटेन के महाराज के रूप में ताजपोशी की गई. हालांकि, वह सितंबर 2022 से ही ब्रिटेन के महाराजा हैं.
‘मेट्रो’ अखबार की खबर के अनुसार, महाराजा चार्ल्स तृतीय को सेंट एडवर्ड का ताज पहनाया गया. इस समारोह में 203 देशों के 2,200 से अधिक लोगों ने भाग लिया.
𝐓𝐡𝐞 𝐂𝐫𝐨𝐰𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐨𝐟 𝐓𝐡𝐞 𝐊𝐢𝐧𝐠
The Archbishop of Canterbury places St Edward’s Crown on The King’s anointed head. The clergy, congregation and choir all cry ‘God Save The King’.#Coronation pic.twitter.com/kGrV3W0bky
— The Royal Family (@RoyalFamily) May 6, 2023
खबर में कहा गया है कि राज्याभिषेक समारोह में महाराजा के सेंट एडवर्ड का ताज पहनने की परंपरा रही है.
इसे महाराजा चार्ल्स तृतीय की दिवंगत मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने जून 1953 में अपनी ताजपोशी के दौरान पहना था. महाराजा के दिवंगत दादा, महाराजा जॉर्ज षष्ठम ने मई 1937 में अपनी ताजपोशी के दौरान इसे पहना था. यह ताज सैकड़ों वर्ष पुराना और 1661 का है, जब इसे महाराजा चार्ल्स द्वितीय के लिए बनाया गया था.
राज्याभिषेक के दौरान महाराजा शाही राजकीय मुकुट भी पहनेंगे.
महारानी कैमिला को महारानी मेरी का ताज पहनाया गया, हालांकि इसमें कुछ बदलाव किये गये हैं.
पीपुल मैगज़ीन के अनुसार, क्वीन और किंग ने ‘डायमंड जुबली स्टेट कोच’ में प्रवेश के लिए यात्रा की, जिस का सफर उन्होंने एक छह घोड़ों वाली गाड़ी में तय किया जिसका इस्तेमाल 2012 में महारानी एलिजाबेथ की 60 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया गया था.
रॉयल कैरिज, सेंटर गेट के माध्यम से बकिंघम पैलेस से निकल गया और वेस्टमिंस्टर एब्बे में पहुंचने से पहले व्हाइटहॉल और संसद मार्ग के साथ एडमिरल्टी आर्क और किंग चार्ल्स I द्वीप के दक्षिण से गुजरते हुए द मॉल के नीचे चला गया, जहां स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे राज्याभिषेक शुरू हुआ.
शाही सम्राट अपने महल वापस जाते समय विभिन्न रथों में यात्रा करते थे जिन्हें ‘गोल्ड स्टेट कोच’ के नाम से जाना जाता था, जिसका निर्माण 1762 में किया गया था.
ताजपोशी के बाद किंग चार्ल्स और कैमिला बकिंघम पैलेस की बालकनी पर लोगों का अभिवादन करने के लिए बाहर आए. इस दौरान बालकनी से जनता का अभिवादन करने के लिए प्रिंस हैरी शाही परिवार के सदस्यों के साथ नजर नहीं आए. सीएनएन के अनुसार प्रिंस हैरी को फिलहाल परिवार में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: ‘60 दिन, 40 लोग, 7,000 वर्ग मीटर’, फिर जाकर बना था ‘मेट गाला 2023’ में लगा मेड-इन-केरल ‘रेड कार्पेट’