scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमविदेशब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए

कोरोना महामारी के बीच 65 वर्षीय बोलसोनारो ने कई बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया और महामारी को गंभीरता से भी नहीं लिया.

Text Size:

नई दिल्ली: ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. फेफड़ों का ‘एक्स-रे’ कराने के बाद उनकी यह जांच की गई है. इससे पहले तक बोलसोनारो खुद को स्वास्थ बताते रहे हैं.

कोरोना महामारी के बीच 65 वर्षीय बोलसोनारो ने कई बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया और महामारी को गंभीरता से भी नहीं लिया.

ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने मई में बोलसोनारो की कोविड-19 की तीन जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की थी, इन तीनों जांच रिपोर्टों में उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुयी थी. अमेरिका के फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद बोलसोनारो ने मार्च में ये तीनों जांच करवाये थे.

ब्राजील के राष्ट्रपति ने हालांकि यह नहीं बताया था कि इसके बाद से उन्होंने कोविड-19 जांच करवायी है या नहीं.

ब्राजील में केाविड-19 से अभी तक 65,000 लोगों की जान जा चुकी है. विश्व के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से ब्राजील दूसरे स्थान पर है. ब्राजील से भी ज्यादा मामले अमेरिका में है. वहीं भारत का स्थान तीसरा है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें: अमेरिका और रूस को भारत कैसे अपने पाले में ले आया जिससे चीन अलग-थलग होने पर मजबूर हुआ


इस बीच, ब्राजील के अमेजन वर्षावन में मनौस और रियो डी जेनेरियो के महानगरीय क्षेत्र में ड्यूक डे काक्सियास में निजी स्कूलों में एक बार फिर कक्षाएं शुरू हो गई. कोविड-19 के प्रकोप के बाद ऐसा करने वाले ये पहले शहर है.

देश के निजी स्कूल संघ ‘फेनेप’ के अनुसार अमेजन के गवर्नर और ड्यूक डे काक्सियास के मेयर ने सोमवार को शहर के निजी स्कूलों को दोबारा खोलने की अनुमति दे दी. अन्य शहरों में अभी स्कूल नहीं खुले हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments