scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशइंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 127 लोगों की मौत

इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 127 लोगों की मौत

यह फुटबॉल मैच इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत के लैंडलॉक शहर मलंग के कंजुरूहान स्टेडियम के अंदर हुआ.

Text Size:

नई दिल्लीः इंडोनेशिया में शनिवार रात एक फुटबॉल मैच में हुए दंगों में कम से कम 127 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बच्चे और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

यह फुटबॉल मैच इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत के लैंडलॉक शहर मलंग के कंजुरूहान स्टेडियम के अंदर हुआ. डेली स्टार की खबर के अनुसार, अरेमा फुटबॉल क्लब को उसके चिर प्रतिद्वंद्वी पर्सेबाया के हाथों उसके घरेलू मैदान पर हार के बाद बड़ी संख्या में उनके समर्थकों को पिच पर धावा बोलना पड़ा जिसके बाद बड़े पैमाने पर दंगे भड़क उठे, जिसमें 100 से अधिक फुटबॉल प्रशंसक और दो पुलिस अधिकारी मारे गए.

सोशल मीडिया पर प्रसारित कई फुटेज में प्रशंसकों को बाड़ पर चढ़ते हुए देखा गया क्योंकि वे लोगों को तितर-बितर करने के लिए घटना स्थल पर आंसू गैस छोड़े जाने के बाद धुएं के बादलों से बचने की कोशिश कर रहे थे.

डेली स्टार की खबर के अनुसार, फुटबॉल मैदान पर भगदड़ समाप्त होने के बाद सड़कों पर यह जारी रही.


यह भी पढ़ेंः दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकतें अस्थिरता बढ़ा रही हैं, भारत संतुलन बनाए रखने के लिए क्या करे


 

share & View comments