scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशअमेरिका ने निज्जर हत्या में फाइव आईज द्वारा खुफिया जानकारी साझा करने की जानकारी दी, कहा- जांच जरूरी

अमेरिका ने निज्जर हत्या में फाइव आईज द्वारा खुफिया जानकारी साझा करने की जानकारी दी, कहा- जांच जरूरी

भारत में नामित आतंकवादी निज्जर की 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया में एक सिख मंदिर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत और कनाडा के बीच चल रहे कूटनीतिक टकराव की ओर इशारा करते हुए, कनाडा में अमेरिकी राजदूत डेविड कोहेन ने कहा कि यह “फाइव आईज़ साझेदारों के बीच साझा की गई खुफिया जानकारी” थी, जिसके कारण ट्रूडो प्रशासन ने भारत सरकार के ‘एजेंटों’ और अलगाववादी सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध का दावा किया है.

फाइव आइज़ एक ख़ुफ़िया गठबंधन है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूज़ीलैंड, अमेरिका और यूके शामिल हैं.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को दावा किया कि ओटावा के पास वैंकूवर में निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों से जुड़ी खुफिया जानकारी थी.

हालांकि, भारत ने आरोपों को “बेतुका और प्रेरित” बताते हुए खारिज कर दिया.

कोहेन ने एक साक्षात्कार में सीटीवी न्यूज को बताया, “मैं कहूंगा कि यह साझा खुफिया जानकारी का मामला था. इस बारे में कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच काफी बातचीत हुई थी.”

सीटीवी न्यूज कनाडा के सीटीवी टेलीविजन नेटवर्क का समाचार प्रभाग है.

हालांकि, कोहेन ने कनाडाई सरकार के साथ फाइव आईज़ भागीदारों द्वारा साझा की गई खुफिया जानकारी के प्रकार का विवरण देने से परहेज किया.

इस सप्ताह की शुरुआत में, ट्रूडो ने संवाददाताओं से कहा था कि अधिकारी गर्मियों के बाद से खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे थे ताकि “यह सुनिश्चित किया जा सके कि जो कुछ चल रहा था उसे समझने में हमारे पास ठोस आधार हो.”

ट्रूडो ने कहा कि कनाडा में एक कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी विदेशी सरकार की भागीदारी देश की संप्रभुता के अस्वीकार्य उल्लंघन का प्रतिनिधित्व करती है.

कोहेन ने साक्षात्कार में कहा, “अगर आरोप सही साबित होते हैं, तो यह संभावित रूप से नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का बहुत गंभीर उल्लंघन है जिसमें हम काम करना पसंद करते हैं.”

इससे पहले, शुक्रवार (स्थानीय समय) पर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि खालिस्तान समर्थक नेता निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के ट्रूडो के आरोपों पर वाशिंगटन ‘चिंतित’ था.

इससे पहले न्यूयॉर्क शहर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका सीधे तौर पर भारत सरकार के साथ जुड़ा हुआ है, उन्होंने कहा कि वाशिंगटन भी कनाडा के साथ “बहुत बारीकी से” परामर्श कर रहा है और इस मुद्दे पर समन्वय कर रहा है. उन्होंने इसे महत्वपूर्ण बताया कि भारत हत्या की जांच पर कनाडाई लोगों के साथ काम करे.

इस बीच, गुरुवार को न्यूयॉर्क शहर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, ट्रूडो अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत पेश करने में विफल रहे. कनाडाई प्रधानमंत्री से आरोपों की प्रकृति पर बार-बार पूछताछ की गई, लेकिन वह दोहराते रहे कि यह मानने के “विश्वसनीय कारण” थे कि भारत निज्जर की मौत से जुड़ा था.

भारत में नामित आतंकवादी निज्जर की 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया में एक सिख मंदिर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

बढ़ते तनाव और बढ़ते राजनयिक गतिरोध के बीच दोनों देशों ने एक-दूसरे के वरिष्ठ राजनयिकों को निष्कासित कर दिया. भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीज़ा सेवाएं भी रोक दीं.


यह भी पढ़ें: NIA ने कनाडा स्थित खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की चंडीगढ़ और अमृतसर में संपत्ति जब्त की


 

share & View comments