scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशपेंटागन के बाद लैटिन अमेरिका में दिखा जासूसी गुब्बारा- एंटनी ब्लिंकन ने की चीन यात्रा स्थगित

पेंटागन के बाद लैटिन अमेरिका में दिखा जासूसी गुब्बारा- एंटनी ब्लिंकन ने की चीन यात्रा स्थगित

पहले, चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि अमेरिका में जो गुब्बारा दिखा है वह सिविलियन एयरशिप है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से मौसम संबंधी रिसर्च के लिए किया जाता है.

Text Size:

नई दिल्ली: पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने शनिवार को कहा कि अमेरिका के आसमान में दिखने वाला संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारा कुछ दिनों तक अभी ऊपर ही रहेगा.

बता दें कि इसी बीच अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने शुक्रवार रात कहा कि चीन का एक और निगरानी गुब्बारा लैटिन अमेरिका के ऊपर से गुजर रहा है.

पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा, “हमें एक और गुब्बारे के लैटिन अमेरिका के ऊपर से गुजरने की खबरें मिल रही हैं. हमारा आकलन है कि यह एक और चीनी निगरानी गुब्बारा है. हालांकि, इस समय हमारे पास देने के लिए कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं है.”

राइडर ने एक प्रेस ब्रीफिंग में मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “जैसा कि मैंने उल्लेख किया है, हम इसकी निगरानी करना जारी रखेंगे. अभी हम इसका आकलन और समीक्षा करेंगे और इसके बारे में आपको अपडेट देते रहेंगे.” इससे पहले राइडर ने यह भी बताया था कि गुब्बारा अभी सेंट्रल कॉन्टिनेंटल यूएस के ऊपर है और वह पूर्व की ओर बढ़ रहा है.

बता दें कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने शुक्रवार को बताया था कि अमेरिका के हवाई क्षेत्र में एक कथित चीनी जासूसी गुब्बारा देखा गया, जिसका आकार ‘तीन बसों’ के बराबर है.

राइडर ने आगे कहा कि “गुब्बारे का पूर्व की ओर बढ़ना जारी है और वह अमेरिका के केंद्र के ऊपर है. हमने आकलन किया है कि गुब्बारा इस समय जमीन पर लोगों के लिए सैन्य या शारीरिक खतरा नहीं है, लेकिन हम निगरानी कर रहे हैं.”

‘चीन की यात्रा स्थगित कर रहा हूं’

गौरतलब है कि यह घटना अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन की चीन यात्रा से कुछ दिन पहले हुई है. जिसके बाद शनिवार को ब्लिंकन ने पुष्टि की कि अमेरिकी क्षेत्र में चीनी निगरानी गुब्बारे का पता चलने के बाद वे इस सप्ताह के अंत में चीन की अपनी यात्रा स्थगित कर रहे हैं.

वाशिंगटन में समाचार सम्मेलन को संबोधित करते हुए, ब्लिंकन ने कहा, “मैंने आज सुबह चीन के विदेश मामलों के कार्यालय के निदेशक वांग यी के साथ इस मामले पर बात की और कहा कि मैं इस सप्ताह के अंत में चीन की अपनी यात्रा की योजना को स्थगित कर रहा हूं.”

जासूसी गुब्बारे के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए ब्लिंकन ने कहा, “इस बात पर जोर देना बहुत महत्वपूर्ण है कि अमेरिका के ऊपर इस जासूसी गुब्बारे की हमारे आसमान में उपस्थिति अंतरराष्ट्रीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन है और यह स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य भी है. हमने इस बात को चीन के सामने भी रखा है.”

जबकि इससे पहले, चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि अमेरिका में जो गुब्बारा दिखा है वह सिविलियन एयरशिप है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से मौसम संबंधी रिसर्च के लिए किया जाता है.

चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “यह एयरशिप चीन का है. यह एक सिविलियन एयरशिप है जिसका उपयोग रिसर्च, मुख्य रूप से मौसम संबंधी, उद्देश्यों के लिए किया जाता है.”

बता दें कि चीन पक्ष ने एयरशिप का अमेरिका में जाना एक गलती बताया है और कहा कि वह इस मामले में अमेरिका से बात-चीत जारी रखेंगे और इसका समाधान निकालेंगे.


यह भी पढ़ें: अमेरिका में दिखा चीन का जासूसी गुब्बारा, ‘तीन बसों’ जितना बड़ा है इसका आकार


share & View comments