scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमविदेशपुतिन, Xi के बाद स्पेन के राष्ट्रपति ने G20 में आने से किया मना- कहा, Covid-19 पॉजिटिव पाया गया हूं

पुतिन, Xi के बाद स्पेन के राष्ट्रपति ने G20 में आने से किया मना- कहा, Covid-19 पॉजिटिव पाया गया हूं

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सांचेज़ ने कहा, "आज दोपहर को मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैं जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली की यात्रा नहीं कर पाऊंगा. मैं ठीक महसूस कर रहा हूं."

Text Size:

मैड्रिड : स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ गुरुवार को टेस्ट में कोविड- 19 पॉजिटिव पाए गए हैं और अब वह भारत में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सांचेज़ ने कहा, “आज दोपहर को मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैं जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली की यात्रा नहीं कर पाऊंगा. मैं ठीक महसूस कर रहा हूं.”

उन्होंने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन में स्पेन का प्रतिनिधित्व उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो और आर्थिक मामलों के मंत्री और विदेश मामलों, यूरोपीय संघ व सहयोग मंत्री करेंगे.

सांचेज़ जी20 शिखर सम्मेलन में न आने वाले विश्व के तीसरे नेता हैं. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी दिल्ली नहीं आएंगे.

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में नए उद्घाटन किए गए भारत मंडपम में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए मंच तैयार है.

यह पहली बार है कि G20 शिखर सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में हो रहा है. इस कार्यक्रम में विश्व के कई नेता और प्रतिनिधि शामिल होंगे.

शिखर सम्मेलन में भारत को साफ्ट पॉवर के साथ आधुनिक चेहरे के तौर पर दिखाने के मकसद से व्यापक तैयारियां और व्यवस्थाएं की गई हैं.

1999 में, G20 का गठन मध्यम आय वाले देशों को शामिल करके वैश्विक वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए किया गया था.

भारत ने पिछले साल 1 दिसंबर को G20 की अध्यक्षता संभाली थी और देशभर के 60 शहरों में G20 से जुड़ी लगभग 200 बैठकें की गई हैं. नई दिल्ली में 18वां जी20 शिखर सम्मेलन मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और सिविल समाज के लोगों के साथ समाप्त होगा.

G20 शिखर सम्मेलन के समापन पर G20 नेताओं की घोषणा को अपनाया जाएगा, जिसमें संबंधित मंत्रिस्तरीय और कार्य समूह की बैठकों के दौरान चर्चा की गई और सहमति व्यक्त की गई प्राथमिकताओं के प्रति नेताओं की प्रतिबद्धता बताई जाएगी.

2024 में अगले G20 की अध्यक्षता ब्राजील, उसके बाद 2025 में दक्षिण अफ्रीका करेगा.


यह भी पढ़ें : सिकंदर के समय से ही हम India थे, इसमें अंग्रेज़ों को घसीटने की ज़रूरत नहीं


 

share & View comments