scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमविदेशशपथ के बाद जो बाइडन ने कहा- मैं सभी अमेरिका के लोगों का राष्ट्रपति हूं, ये लोकतंत्र की जीत

शपथ के बाद जो बाइडन ने कहा- मैं सभी अमेरिका के लोगों का राष्ट्रपति हूं, ये लोकतंत्र की जीत

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका महान देश है और हम अच्छे लोग हैं. उन्होंने लोकतंत्र और हर अमेरिकी की रक्षा का वादा किया.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद जो बाइडन ने कहा कि मुझे संविधान की शक्ति का अंदाजा है. हमें बहुत कुछ आगे हासिल करना है. उन्होंने कहा कि ये लोगों द्वारा बनाई गई सरकार है.

जो बाइडन (78) ने अमेरिकी संसद भवन कैपिटोल में 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली वहीं कमला हैरिस (56) देश की 49वीं उपराष्ट्रपति बनीं.

बाइडन ने कहा कि मैं सभी अमेरिका के लोगों का राष्ट्रपति हूं. उन्होंने एक साथ मिलकर नई शुरुआत करने का आह्वान किया.

बाइडन ने कहा कि ये लोकतंत्र की जीत है. उन्होंने कहा कि ये महान देश हैं और हम अच्छे लोग हैं.

उन्होंने लोकतंत्र और हर अमेरिकी की रक्षा का वादा किया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बाइडन ने अमेरिका के लोगों को विश्वास दिलाया कि वे संविधान की रक्षा करेंगे. उन्होंने कोरोना काल में मारे गए लोगों को भी याद किया.

बाइडन ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में बहुत सारी चुनौतियां देखी हैं. हम मिलकर मजबूत अर्थव्यवस्था बनाएंगे. उन्होंने कहा कि अभी बहुत सारे घाव भरने हैं. उन्होंने कहा कि हमने एक बार फिर से सीखा है कि लोकतंत्र कितना जरूरी है और इस वक्त लोकतंत्र की बहाली हुई है.

उन्होंने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि हमें एक दूसरे की इज्जत करनी होगी. कोरोना काल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि लाखों लोगों की इस बीच नौकरियां चली गई और लाखों बिजनेस बंद हो गए.

उन्होंने कहा कि देश के सामने कोरोना के रूप में बड़ी चुनौती है और इस वक्त देश को एकजुट करना बड़ा काम है.

बाइडन के शपथ ग्रहण में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और 2016 में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ड डब्ल्यू बुश, लेडी गागा भी शामिल हुए. निवर्तमान उपराष्ट्रपति माइक पेंस भी समारोह में शामिल हुए. शपथ समारोह में डोनाल्ड ट्रंप ने हिस्सा नहीं लिया.


यह भी पढ़ें: जो बाइडन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की ली शपथ, कमला हैरिस बनी पहली महिला उपराष्ट्रपति


 

share & View comments