scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशआखिर एलन मस्क ने X पर क्या कमेंट किया कि लग गया करोड़ों का चूना, व्हाइट हाउस तक ने जता दी आपत्ति

आखिर एलन मस्क ने X पर क्या कमेंट किया कि लग गया करोड़ों का चूना, व्हाइट हाउस तक ने जता दी आपत्ति

एलन मस्क ने एक्स पर एक यहूदी विरोधी पोस्ट को सपोर्ट करते हुए उसपर एक कमेंट किया. पोस्ट में बताया गया था कि यहूदी लोग गोरे लोगों के खिलाफ नफरत बढ़ाते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: एलन मस्क अपने ही प्लेटफार्म एक्स पर एक कमेंट करने के चलते मुश्किल में फंस गए हैं. मस्क के कमेंट के बाद ऐप्पल (Apple), आईबीएम (IBM), डिज्‍नी (Disney), लायंसगेट (Lionsgate) और वार्नर ब्रदर्स (Warner Bros) सहित कई बड़ी टेक्नोलॉजी और मीडिया कंपनियों ने एक्स पर अपना विज्ञापन नहीं देने का फैसला लिया है. इससे एक्स को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ सकता है. दरअसल मस्क ने एक्स पर एक यहूदी विरोधी पोस्ट को सपोर्ट करते हुए उसपर एक कमेंट किया. पोस्ट में बताया गया था कि ‘यहूदी लोग गोरे लोगों के खिलाफ नफरत बढ़ाते हैं’. मस्क ने इस पोस्ट का समर्थन करते हुए कहा कि ‘यह बिल्कुल सच है’.

ऐसा मस्क द्वारा एक्स पर इस पोस्ट के समर्थन के बाद यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं सामने आई जिसके बाद ऐप्पल और डिज़नी जैसे कई बड़ी कंपनियों ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अपने खर्च में कटौती करने की घोषणा कर दी.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, डिज्‍नी, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी और कॉमकास्ट, लायंसगेट एंटरटेनमेंट और पैरामाउंट ग्लोबल ने भी शुक्रवार को कहा कि वे एक्स पर अपने विज्ञापन को रोक रहे हैं.

इसके बाद टेस्ला और एक्स के सीईओ ने कहा कि उनका प्लेटफॉर्म “स्वतंत्र भाषण के अधिकार की रक्षा” के लिए काम करता है और इसके लिए किसी भी व्यक्ति को “आपत्तिजनक” मानी जाने वाली चीजों को “देखना या सुनना” चाहिए. 

उन्होंने आगे मीडिया मैटर्स और अन्य मीडिया आउटलेट्स पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को “कमजोर” करने का आरोप लगाया क्योंकि वे इसे अपने लिए खतरा मानते हैं.

मस्क ने कहा, “एक्स हमेशा स्वतंत्र अभिव्यक्ति के अधिकार की रक्षा करेगा. हम एजेंडा चलाने वाले या यहां तक ​​कि अपने स्वयं के मुनाफे के लिए भी इसे बाधित करने की अनुमति नहीं देंगे. एक्स पर हर किसी के लिए एक विकल्प है. एक्स पर यूजर और ब्रांड का नियंत्रण एक साल पहले की तुलना में बेहतर है. डेटा संबधित चीजों में काफी सुधार हुआ है. मीडिया मैटर्स एक्स पर यूजर्स के अनुभव को प्रतिबिंबित नहीं कर सकता है.” 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार यहूदी विरोधी साजिश को बढ़ावा देने के लिए व्हाइट हाउस ने भी मस्क की टिप्पणी की निंदा की और इसे “अस्वीकार्य” बताया.

एक बयान में, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एंड्रयू बेट्स ने कहा कि “किसी भी समय अमेरिकी इतिहास में यहूदी विरोधी भावना दोहराना अस्वीकार्य था.”


यह भी पढ़ें: जाति सर्वे के बाद BJP को एक और झटका? क्यों नीतीश एक बार फिर से ‘विशेष राज्य’ की मांग पर जोर दे रहे हैं


 

share & View comments