scorecardresearch
Sunday, 13 April, 2025
होमविदेशकाबुल के चीनी होटल में हुई फायरिंग, होटल में कई लोगों के फंसे होने की आशंका, ठहरे हैं ज्यादातर विदेशी

काबुल के चीनी होटल में हुई फायरिंग, होटल में कई लोगों के फंसे होने की आशंका, ठहरे हैं ज्यादातर विदेशी

काबुल के शेयरनो इलाके के एक होटल में हमलावरों ने घुसकर लगातर फायरिंग की जिससे बिल्डिंग में आग लग गयी. इस होटल में ज्यादातर विदेशी ठहरे हुए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक चीनी होटल के नाम से मशहूर एक होटल पर हमला हुआ. हमलावरों ने होटल के अंदर घुसकर फायरिंग को अंजाम दिया.

काबुल के शेयरनो इलाके के एक होटल में हमलावरों ने घुसकर लगातार फायरिंग की जिससे बिल्डिंग में आग लग गयी. इस होटल में ज्यादातर विदेशी ठहरे हुए थे.

घटनास्थल से आई एक वीडियो में देखा जा सकता है भी बिल्डिंग के एक फ्लोर से भीषण आग लपटें निकल रही है.

काबुल के स्थानीय लोगों और मीडिया के अनुसार एक तेज़ धमाके की आवाज़ के बाद बिल्डिंग से लगातार गोलीबारी की आवाज़े आ रही थी.

इससे पहले पांच दिसंबर को काबुल के पाकिस्तानी दूतावास में भी हमला हुआ था. जिसकी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने निंदा की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में इस घटना की जांच की मांग करते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की थी.

भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अशांत बलूचिस्तान प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्र चमन में अफगान तालिबान द्वारा ‘बिना उकसावे’ के गोलीबारी करने की सोमवार को निंदा की.

शरीफ ने कहा कि काबुल की अंतरिम सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं.

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ने शुरुआत में कहा कि रविवार को हुई गोलाबारी में छह लोगों की मौत हुई, लेकिन बाद में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई. सेना ने कहा कि अफगान बलों द्वारा आम नागरिकों पर भारी हथियारों से ‘बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी’ की गई, जिससे 16 लोग घायल हो गए.

घटना की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री शरीफ ने ट्वीट किया कि काबुल में अंतरिम सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

पाकिस्तान सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अफगान बलों द्वारा बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलाबारी की गई, जो कुछ देर तक जारी रही.

विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं दोनों देशों के बीच भाईचारे वाले संबंधों के अनुरूप नहीं हैं.’

इसमें कहा गया, ‘अफगान अधिकारियों को सूचित किया गया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचा जाना चाहिए और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.’

हालांकी बाद में इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

काबुल में हुए इस हमला का वीडियो शेयर करते हुए एक जर्नलिस्ट ने लिखा ‘काबुल शहर के शेयरनो क्षेत्र में एक चीनी होटल पर हमला. कुछ हमलावर होटल के अंदर घुसे और फायरिंग की.’


यह भी पढ़ें: लुधियाना कोर्ट में धमाके का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, NIA ने कहा-पाकिस्तान से की IED की तस्करी