scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेश87 दिन की लंबी भूख हड़ताल, फ़िलिस्तीनी नागरिक खादर अदनान की इज़रायली जेल में मौत के बाद बढ़ा तनाव

87 दिन की लंबी भूख हड़ताल, फ़िलिस्तीनी नागरिक खादर अदनान की इज़रायली जेल में मौत के बाद बढ़ा तनाव

अदनान की मौत पर तनाव बढ़ने के बाद इज़रायली विमानों ने गाजा में हवाई हमले किए. गाजा पट्टी से रॉकेट दागे जाने के मद्देनजर इजरायल ने यह कदम उठाया है.

Text Size:

तेल अविव (इज़रायल) : इज़रायल की हिरासत नीतियों के खिलाफ फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध के एक जाने-माने चेहरे खादर अदनान की मंगलवार को 87 दिन के लंबे भूख हड़ताल के बाद जेल में मौत हो गई, अल जज़ीरा ने अथॉरिटीज के हवाले से यह खबर दी है.

अल जज़ीरा ने आगे बताया है कि अदनान की मौत पर तनाव बढ़ने के बाद मंगलवार देर रात इज़रायली विमानों ने गाजा में हवाई हमले किए. गाजा पट्टी से रॉकेट दागे जाने के मद्देनजर इजरायल ने यह कदम उठाया है, अल जज़ीरा ने हमास मीडिया के हवाले से खबर दी है कि इज़रायली विमानों ने गाजा शहर पर दो जगहों पर हमले किए.

इजरायली जेल सेवा ने अदनान की मौत की घोषणा करते हुए एक बयान में दावा किया कि 45 वर्षीय अदनान 5 फरवरी को गिरफ्तारी के बाद से भूख हड़ताल पर था और हिरासत के दौरान मेडिकल सहायता लेने इनकार कर दिया था.

अल जज़ीरा के मुताबिक, जेल सेवा ने कहा है कि वह लगभग 3 महीने की भूख हड़ताल के बाद अपनी सेल में मृत पाया गया. अदनान के निधन की जानकारी फि़लीस्तीनी प्रिजनर्स सोसाइटी ने भी दी थी, जिसने दावा किया था कि ‘इजरायल ने कब्जे में शेख खादर अदनान की हत्या कर दी.’

फ़िलीस्तीन में इस्लामिक जेहाद आंदोलन, जो ज्यादातर पश्चिम में फ़िलीस्तीनी इस्लामिक जेहाद (पीआईजे) के तौर पर जाना जाता है, ने भी एक पूर्व इस्लामिक जेहाद के प्रवक्ता, खादर अदनान के मौत की घोषणा की है. अल जज़ीरा ने यह खबर दी है.

आत्मघाती बम विस्फोटों और मिसाइल हमलों के पीछे ईरानी समर्थन वाला फि़लिस्तीनी उग्रवादी संगठन का हाथ है, जिसमें कई इज़रायली मारे गए हैं.

इज़रायल की पुलिस के मुताबिक, अदनान को आतंकी ग्रुप में शामिल होने, आतंकवाद का समर्थन करने और आक्रोश भड़काने के संदेह पर पकड़ा गया था.

अल जज़ीरा के मुताबिक, फ़िलीस्तीनी राजनीतिक समूहों ने अदनान के सम्मान में वेस्ट बैंक में देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है, जिसमें सभी अदालतें, स्कूल, विश्वविद्यालय और व्यवसाय बंद रहेंगे.

फिलीस्तीन प्रिजनर्स सोसाइटी, वेस्ट बैंक में ओफर जेल में फिलिस्तीनी कैदियों, एक इजरायली सैन्य सुविधा के मुताबिक अदनान के निधन के विरोध में देशव्यापी भूख हड़ताल शुरू हुई है.


यह भी पढ़ें: बृजभूषण शरण सिंह कोई संत नहीं हैं, लेकिन BJP के पास पहलवानों के विरोध से मुंह फेरने की कई वजहें हैं


 

share & View comments