scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमविदेशपाकिस्तान के खुजदार जिले में 3 आतंकी मारे गए, हथियार और विस्फोटक बरामद

पाकिस्तान के खुजदार जिले में 3 आतंकी मारे गए, हथियार और विस्फोटक बरामद

सीटीडी के प्रवक्ता के अनुसार, बुधवार को बलूचिस्तान के खुजदार जिले में हुई आईबीओ के दौरान एक प्रतिबंधित संगठन के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है.

Text Size:

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) : एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान के खुजदार जिले में एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन (आईबीओ) के दौरान आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है.

सीटीडी के प्रवक्ता के अनुसार, बुधवार को बलूचिस्तान के खुजदार जिले में हुई आईबीओ के दौरान एक प्रतिबंधित संगठन के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है.

आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किये गये हैं.

आईबीओ के दौरान, सीटीडी टीम को दो सबमशीन बंदूकें, एक हैंडगन, हैंड ग्रेनेड, एक चुंबकीय आईईडी और गोलियां मिलीं हैं. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सीटीडी के प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी मोटरसाइकिल पर सवार थे, जब उन्होंने कांक इलाके के करीब उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहे अधिकारियों पर गोलीबारी की थी.

आतंकवादी नेटवर्क के अन्य सदस्यों को पकड़ने के प्रयास में, पुलिस विभाग ने एक जांच शुरू कर दी है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अक्टूबर में मर्दन जिले में आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) के लोगों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे.


यह भी पढ़ें : BJP ने नीतीश को काउंटर करने के लिए बनाई रणनीति, पार्टी को उम्मीद— जाति सर्वेक्षण का दांव पड़ेगा उल्टा


 

share & View comments