scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमविदेशअफगानिस्तान के काबुल में रूसी दूतावास के बाहर आत्मघाती हमले में 2 की मौत और 10 लोग घायल हो गए

अफगानिस्तान के काबुल में रूसी दूतावास के बाहर आत्मघाती हमले में 2 की मौत और 10 लोग घायल हो गए

पिछले महीने भी काबुल में कई विस्फोट हुए थे जिनमें कई मासूम लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. लगातार हो रही विस्फोटों की घटनाएं अफगानिस्तान में तालिबान के शासन के एक साल बाद हो रही हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: सोमवार को अफगानिस्तान के काबुल में रूसी दूतावास के एंट्रेंस गेट के पास एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया जिसमें दो कर्मचारियों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए.

हालांकि, दूतावास के गेट के पास तालिबान गार्डों ने हमलावर को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी.

दूतावास के पास एस्तीकलाल अस्पताल के सूत्रों ने जानकारी दी कि 10 मृत और कई घायलों को मेडिकल इलाज दिया जा रहा है. खामा प्रेस के मुताबिक, काबुल में रूसी दूतावास के पास सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक विस्फोट हुआ.

हालांकि, रूसी मीडिया ने दावा किया है कि दूतावास के पास विस्फोट में लगभग 15-20 लोग मारे गए या घायल हो गए.

खबरों के मुताबिक रूस ने कहा कि घटना में दूतावास के दो कर्मचारियों की मौत हो गई है लेकिन पुलिस ने उनकी पहचान अभी तक नहीं बताई है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एक अज्ञात आतंकवादी ने काबुल समय के अनुसार करीब 10:50 बजे दूतावास के कांसुलर सेक्शन के एंट्र्रेंस गेट के पास एक विस्फोटक उपकरण को सेट कर दिया था.

पिछले महीने भी काबुल में कई विस्फोट हुए थे जिनमें कई मासूम लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी.

लगातार हो रही विस्फोटों की घटनाएं अफगानिस्तान में तालिबान के शासन के एक साल बाद हो रही हैं. मानवाधिकार समूहों ने आरोप लगाया है कि तालिबान ने मानव और महिलाओं के अधिकारों को सुनिश्चित करने जैसे कई वादों को तोड़ा है.

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल अगस्त में काबुल पर कब्जा करने के बाद, इस्लामी अधिकारियों ने महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों पर गंभीर प्रतिबंध लगाए, मीडिया को दबा दिया, मनमाने ढंग से कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, प्रताड़ित किया, और आलोचकों और कथित विरोधियों को अन्य दुर्व्यवहारों के बीच हत्या कर डाली.


यह भी पढे़ं: 2023-24 तक स्कूली छात्रों के लिए संशोधित और ज्यादा ‘इंडियन’ सिलेबस लागू होने की संभावना


share & View comments