scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमविदेश'मैं थक गया हूं,' टेक्सास स्कूल में हुई गोलीबारी और नन्हें मुन्नों की लाशों को देख भावुक हुए बाइडन

‘मैं थक गया हूं,’ टेक्सास स्कूल में हुई गोलीबारी और नन्हें मुन्नों की लाशों को देख भावुक हुए बाइडन

टेक्सास में उवाल्डे कंसोलिडेटेड इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट (यूसीआईएसडी) ने कहा कि वो रॉब एलीमेंट्री स्कूल में हुई गोलीबारी के बाद सभी स्कूल गतिविधियों को रद्द कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: टेक्सास के उवाल्डे में रॉब एलीमेंट्री स्कूल में हुई मास शूटिंग की घटना पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इससे परेशान हो गया हूं और थक गया हूं.

टेक्सास और बफेलो में हाल ही में हुई सामूहिक गोलीबारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमें कार्रवाई करनी होगी और मुझे यह नहीं बताना कि हम इस नरसंहार पर कोई असर नहीं डाल सकते हैं. भगवान के नाम पर आपको किसी को मारने के अलावा असॉल्ट राइफल की क्या जरूरत है? यह सिर्फ बीमारी है.’

क्वाड शिखर वार्ता में शामिल होने के बाद जापान से लौट रहे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को गोलीबारी की इस घटना की जानकारी दी गई.

अपने एक संबोधन के दौरान बाइडन भावुक दिखाई दिए और उन्होंने पूछा कि साथी सांसदों को यह समझाने में कितना वक्त लगेगा कि ‘यह कार्रवाई का समय है.’

बाइडन ने कहा, ‘छोटे बच्चों ने देखा कि क्या हुआ. बच्चों ने अपने दोस्तों को ऐसे मरते देखा जैसे वह किसी युद्ध के मैदान में हों.’

उन्होंने कहा, ‘एक बच्चे को खोना ऐसा है जैसे की आपकी आत्मा का एक हिस्सा चीर दिया गया हो…’

बाइडन ने टेक्सास में मारे गए लोगों की याद में 28 मई को सूर्यास्त तक अमेरिकी ध्वज को आधा झुकाए रखने का आदेश दिया है.

एक 18 साल के शूटर ने टेक्सास के उवाल्डे में रॉब एलीमेंट्री स्कूल में सामूहिक गोलीबारी में 19 बच्चों और 2 एडल्ट की हत्या कर दी. इस घटना में शूटर की भी मौत हो गई है.

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि एक प्राथमिक स्कूल शूटर उवाल्डे का एक 18 साल का लड़का है.

सीएनएन ने टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट के हवाले से कहा, ‘माना जा रहा है कि उसने अपनी गाड़ी छोड़कर और उवालदे के रॉब एलीमेंट्री स्कूल में एक हैंडगन के साथ एंट्री की. उसके पास एक राइफल भी हो सकती है लेकिन हालिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.’

टेक्सास में उवाल्डे कंसोलिडेटेड इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट (यूसीआईएसडी) ने कहा कि वो रॉब एलीमेंट्री स्कूल में हुई गोलीबारी के बाद सभी स्कूल गतिविधियों को रद्द कर रहे हैं.

हर कैंपस गतिविधियां और जिला स्कूल के बाद प्रोग्राम और इवेंट्स को रद्द कर दिया गया है.

यूसीआईएसडी के मुताबिक, शूटर मंगलवार को दोपहर 12:17 बजे (अमेरिकी समयानुसार) रॉब एलीमेंट्री स्कूल में था और लॉ इन्फोर्समेंट साइट पर नहीं था.

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बताया कि हमलावर की पहचान साल्वाडोर रामोस के रूप में हुई है, जो स्कूल के पास के एक इलाके का रहने वाला था. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला क्यों किया गया.

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवक पर पहले अपनी दादी को गोली मारने का संदेह है.

एबॉट ने मंगलवार शाम को कहा, ‘उसने भयंकर गोलीबारी करके लोगों की हत्या कर दी. 14 बच्चे और एक अध्यापक मारा गया.’ बाद में मृतक संख्या बढ़ गई और गोलीबारी में 19 बच्चों और दो एडल्ट की मौत होने की जानकारी दी गई.

उन्होंने बताया कि लॉ इन्फोर्समेंट से जुड़े दो अधिकारियों को भी गोलियां लगी हैं लेकिन उनके ठीक हो जाने की उम्मीद है.

लॉ इन्फोर्समेंट के सूत्रों ने पुष्टि की कि रामोस के पास एक हैंडगन और एक एआर -15 सेमीऑटोमेटिक राइफल थी. उसके पास आधुनिक मैगजीन भी थी.

मृतकों के नाम और अन्य जानकारी अभी उपलब्ध नहीं कराई गई है. स्कूल की वेबसाइट के अनुसार, उसके छात्रों की आयु पांच से 11 वर्ष है.

उवाल्डे में पुलिस प्रमुख पेटे अरेडोंडो ने कहा, ‘रोब एलीमेंट्री स्कूल में आज पूर्वाह्न 11 बजकर 32 मिनट पर बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए.’

उन्होंने बताया कि हमलावर ने अकेले गोलीबारी की, जो बाद में पुलिस की गोलीबारी में मारा गया.

अरेडोंडो ने बताया कि ये बच्चे दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा में पढ़ते थे और उनकी आयु सात से 10 साल के बीच थी.

पियरे ने ट्वीट किया, ‘उनकी (बाइडन की) संवेदनाएं इस भयंकर घटना से प्रभावित हुए परिवारों के साथ हैं.’

उवाल्डे में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. कई लोग घायल भी हुए हैं लेकिन उनकी संख्या के बारे में अभी बताया नहीं गया है.

एबॉट ने कहा ‘सीसिलिया (पत्नी) और मैं इस घटना पर शोक व्यक्त करते हैं और टेक्सास शहर के लोगों से आग्रह करते हैं कि वह पीड़ितों के प्रति अटूट समर्थन दिखाने के लिए एक साथ आएं.’


यह भी पढ़ें: BJP आलाकमान जब मुख्यमंत्री बनाने या पद से हटाने की बात करे तो तुक और कारण की तलाश न करें


share & View comments