scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशअमेरिका के फिलाडेल्फिया के एक Bar में शूटिंग के दौरान 12 लोगों की मौत

अमेरिका के फिलाडेल्फिया के एक Bar में शूटिंग के दौरान 12 लोगों की मौत

पीड़ितों की स्थिति के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है और यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी किस वजह से हुई. इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उत्तरी कैरोलिना के रैले में हाल ही में हुई बंदूक हिंसा पर अपनी पीड़ा व्यक्त की, जिसमें पांच लोग मारे गए और दो घायल हो गए थे.

Text Size:

फिलाडेल्फिया: फिलाडेल्फिया के केंसिंग्टन सेक्शन में एक बार के बाहर शनिवार रात (स्थानीय समयानुसार) कम से कम 12 लोगों को गोली मार दी गई. फिलाडेल्फिया स्थानीय समाचार – 6 एबीसी के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि, यह शनिवार की रात ईस्ट एलेघेनी और केंसिंग्टन एवेन्यू के क्षेत्र में हुआ. उन्होंने एक्शन न्यूज को पुष्टि की कि 12 लोगों को गोली मार दी गई है.

पीड़ितों की स्थिति के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है और यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी किस वजह से हुई. इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उत्तरी कैरोलिना के रैले में हाल ही में हुई बंदूक हिंसा पर अपनी पीड़ा व्यक्त की, जिसमें पांच लोग मारे गए और दो घायल हो गए थे.

बाइडेन ने एक बयान में कहा, ‘बस हो गया. हमने बहुत से परिवारों के साथ शोक और प्रार्थना की है, जिन्हें इन सामूहिक गोलीबारी की पीड़ा को झेलना पड़ा है.’ उन्होंने अमेरिका में बड़े पैमाने पर हुई गोलीबारी की निंदा करते हुए कहा कि बंदूक की हिंसा इतनी होती है कि कई हत्याएं अब खबर भी नहीं बनती हैं.

अमेरिका को गंभीर बंदूक नियंत्रण लागू करने और हथियार खरीदने या रखने वाले को गंभीर रूप से प्रतिबंधित करने की आवश्यकता है. इस संबंध में अमेरिकी कानून बहुत ढीले और बहुत उदार हैं. इस बीच, एक अमेरिकी संघीय न्यायाधीश ने न्यूयॉर्क में एक नए कानून के प्रमुख हिस्सों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया, जो पहले बंदूक लाइसेंसिंग को नियंत्रित करता है.

न्यूयॉर्क के उत्तरी जिले के लिए अमेरिकी जिला न्यायालय के न्यायाधीश ग्लेन टी सुदाबी ने कहा कि राज्य ने ‘आत्मरक्षा के लिए सार्वजनिक रूप से हथियार रखने के प्रथम श्रेणी के संवैधानिक अधिकार को और कम कर दिया है.’


यह भी पढ़ेंः पूरे पंजाब के लिए मिसाल बना जालंधर का यह गांव, यहां बिल्कुल भी नहीं जलाई जाती है पराली


 

share & View comments