scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमदिप्रिंट वैल्यूऐड इनीशिएटिवक्या आप सही लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं चुन पा रहे? इन 5 बातों का रखें ध्यान

क्या आप सही लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं चुन पा रहे? इन 5 बातों का रखें ध्यान

जब भी कोई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने जाएं, तो इन पांच बातों का सबसे ज्यादा ध्यान रखें, तभी आप अपने लिए सही पॉलिसी का चुनाव कर पाएंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: आज हम आपको इस लेख में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी से जुड़ी हुई मुख्य 5 बातें बताने जा रहे हैं. किसी भी पॉलिसी को लेते समय आपको नीचे दी गई बातों को जरूर ध्यान में रखना होगा. अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन पॉलिसी का चुनाव करना चाहते हैं तो आपको लाइफ इंश्योरेंस कैलकुलेटर का उपयोग करना चाहिए.

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी क्या होती है?

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी आपके प्रियजनों के लिए एक प्रकार का वित्तीय सुरक्षा का घेरा है, जो आपके जाने के बाद परिवार को दिया जाता है. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर आप अपने परिवार को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर रहने में मदद कर सकते हैं. जीवन बीमा सुनिश्चित करता है कि आपका परिवार हमेशा आर्थिक रूप से सुरक्षित रहे.

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ

टैक्स में लाभ

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी आपको टैक्स में लाभ दिलाती है. सरकार द्वारा नियम बनाया गया है कि यदि आप कोई भी जीवन बीमा लेते हैं, तो उसमें आपको भुगतान किए गए प्रीमियम पर 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स में छूट दी जाएगी. बीमा धारक के विकलांग होने अथवा उनकी मृत्यु हो जाने की स्थिति में परिवार को मिलने वाली राशि पूरी तरह से टैक्स फ्री हो जाती है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

आपकी अनुपस्थिति में आपके परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए

यदि किसी कारणवश आपकी मृत्यु हो जाती है, तो आपके परिवार पर वित्तीय जोखिम आ सकता है. ऐसे समय में आपके जीवन बीमा से जो रकम उन्हें मिलेगी, वह काम आएगी. एक सही कवर रकम का चुनाव करके आप सुकून से अपना जीवन व्यापन कर सकते हैं, इस खयाल के साथ कि आपका परिवार आपके जाने के बाद भी आर्थिक रूप से सुरक्षित रहेगा.


यह भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट ने ‘लोगों का धर्म बदलकर हिंदू बनाने’ के लिए गाज़ियाबाद आर्य समाज ट्रस्ट की जांच का आदेश दिया


लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी से जुड़ी हुई मुख्य 5 बातें

जब भी कोई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने जाएं, तो इन पांच बातों का सबसे ज्यादा ध्यान रखें, तभी आप अपने लिए सही पॉलिसी का चुनाव कर पाएंगे.

अपने बजट और इंश्योरेंस कवर के लिए नोट्स बनाएं

कोई भी लाइफ इंश्योरेंस खरीदने से पहले आपको नोट्स बनाने चाहिए. इस नोट्स में आपको अपनी जरूरतों, बजट और कितने लाइफ इंश्योरेंस कवर की जरूरत है, इन सब बातों को नोट करना चाहिए. आप को जिंदगी के हर उस पहलू पर नज़र डालना चाहिए, जिसके लिए आपको लाइफ इंश्योरेंस कवर की जरूरत पड़ सकती है. उसके बाद आप किसी बीमा कंपनी की वेबसाइट पर जाकर फ्री कैलकुलेटर की मदद से आप यह जान सकते हैं कि कितना कवर पाने के लिए आपको कितने का प्रीमियम देना होगा. ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति को अपनी आय का दस गुना कवर लाइफ इंश्योरेंस के रूप में लेना चाहिए.

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए कौन सी कंपनी है सही

जब एक बार पॉलिसी खरीदने के लिए आपका बजट तय हो जाता है, तो दूसरा सबसे बड़ा सवाल आपके सामने आता है कि हम किस कंपनी की पॉलिसी को खरीदे. सही कंपनी का चुनाव करने के लिए आपको किसी ऐसी वेबसाइट पर जाना होगा, जो कई तरह की पॉलिसी की तुलना करती है. वहां पर लाइफ इंश्योरेंस कैलकुलेटर में अपनी जरूरत के हिसाब से जानकारी भरने के बाद जो रिजल्ट आता है, उस पर यह देखें कि किस कंपनी का क्लेम रेश्यो 94% के ऊपर है. उसी पॉलिसी को खरीदें. यह आपको ज्यादा लाभ देंगी.

पॉलिसी की समयसीमा

अब तीसरी सबसे जरूरी बात आती है कि पॉलिसी की समयसीमा क्या हो. इसके लिए आपको यह समझना होगा कि उम्र के किस पड़ाव में आपको पैसों की जररूत होगी. उस हिसाब से ही पॉलिसी की समयसीमा तय करें. यदि आपको लगता है कि बुढ़ापे में आर्थिक रूप से सक्षम रहने के लिए पैसों की जरूरत होगी, तो अपने रिटायरमेंट के समय समाप्त होने वाली पॉलिसी का चुनाव करें.

प्रीमियम का चुनाव

बाजार में कई तरह के लाइफ इंश्योरेंस मौजूद है. किसी में आपको एक समय तक प्रीमियम भरना होता है, तो किसी में सिर्फ एक बार प्रीमियम की रकम भरनी होती है. आपको अपने बजट और जरूरतों के अनुसार प्रीमियम का चुनाव करना चाहिए. वैसे आपको सलाह दी जाती है कि आप रेगुलर प्रीमियम का चुनाव करें. ऐसा करने से आपको टैक्स में लाभ मिलेगा.

मैरिड वूमेन्स प्रोटेक्शन के तहत खरीदे लाइफ इंश्योरेंस

यदि आप विवाहित हैं और चाहते हैं कि आपके जाने के बाद आपकी पत्नी तथा बच्चों को पूरी तरह से लाइफ इंश्योरेंस का फायदा मिले, तो आपको मैरिड वूमेन्स प्रोटेक्शन कानून, 1874 के अंतर्गत आने वाली पॉलिसी ही खरीदनी चाहिए. इस कानून के सेक्शन 6 के तहत यदि आपने अपनी पत्नी और बच्चों को पॉलिसी का नॉमिनी बनाया है, तो आपकी मृत्यु के उपरांत मिलने वाली इंश्योरेंस की रकम पर बस उनका ही हक होगा और कोई लेनदार या परिवार का अन्य सदस्य इस पर हक नहीं जमा सकता.

राइडर्स का करें चुनाव

राइडर्स आपकी पॉलिसी को संपूर्णता प्रदान करते हैं. इनको अपनी पॉलिसी में शामिल करके आप डेथ बेनेफिट के ऊपर अतिरिक्त लाभ उठा सकते हैं, एक मामूली राशि का भुगतान कर. राइडर भिन्न प्रकार के होते हैं, जैसे क्रिटिकल इल्निस राइडर, ऐक्सडेनल डेथ/डिसबिलिटी राइडर, इत्यादि. अपनी जरूरत और जीवन शैली के हिसाब से आप इन राइडर्स का चयन कर सकते हैं.

लाइफ इंश्योरेंस कैलकुलेटर के लाभ

लाइफ इंश्योरेंस कैलकुलेटर का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप अपने लिए बीमा कवर और बजट को आसानी से घर बैठे तय कर सकते हैं.

जीवन बीमा आपके परिवार की आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एक अतिआवश्यक योजना है. इसे खरीदते समय ऊपर बताई गई बातों का विशेष ध्यान रखें और एक सही बीमा योजना का चुनाव कर अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी करें.

दिप्रिंट वैल्यूऐड इनीशिएटिव कंटेंट पेड और स्पॉन्सर्ड आर्टिकिल है. दिप्रिंट के पत्रकारों की इसे लिखने या इसकी रिपोर्टिंग करने में कोई भूमिका नहीं है.


यह भी पढ़ें: अनफिट टीचर और इन्फ्रा- मुंबई में है 239 Unrecognised स्कूल, बंद हुए तो 5,000 बच्चों की पढ़ाई पर खतरा


 

share & View comments