scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमहोक्सपोज़्डFact Check: राहुल ने यूपी में नहीं कहा कि मोदी बनेंगे दोबारा PM, वायरल वीडियो से की गई छेड़छाड़

Fact Check: राहुल ने यूपी में नहीं कहा कि मोदी बनेंगे दोबारा PM, वायरल वीडियो से की गई छेड़छाड़

उत्तर प्रदेश में अपने गठबंधन सहयोगी समाजवादी पार्टी (सपा) सहित इंडिया ब्लॉक के नेताओं के साथ एक संयुक्त रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा, “लिखकर लीजिए, नरेंद्र मोदीजी पीएम नहीं बन सकते.”

Text Size:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को यह कहते हुए दिखाया गया है कि 2024 के आम चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रहेंगे.

56 सेकंड के इस वायरल वीडियो में गांधी एक रैली को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जहां वे कथित तौर पर कह रहे हैं, “नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने रहेंगे. मैं आपको सच बताना चाहता हूं. 4 जून 2024 को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रहेंगे. आप इसे लिख के ले सकते हैं; नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बन सकते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि उनका गठबंधन — कांग्रेस उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (एसपी) के साथ चुनाव लड़ रही है — एक भी सीट नहीं जीत पाएंगे.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शेयर किया. इन पोस्ट को यहां, यहां और यहां देखे सकते हैं.

Screenshots of the viral posts. (Source: X/Instagram/Modified by Logically Facts)
वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट | क्रेडिट: एक्स/इंस्टाग्राम/लॉजिकली फैक्ट्स

हालांकि, वायरल क्लिप एडिटेड है. दरअसल, गांधी ने कहा था कि 4 जून 2024 के बाद मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.

हमने कैसे पता लगाया?

हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया और 10 मई को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित मूल वीडियो (यहां देखें) ढूंढा. कांग्रेस नेता ने इस तारीख को कानपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव सहित इंडिया ब्लॉक नेताओं के साथ एक संयुक्त रैली की थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वीडियो में लगभग एक मिनट के अंतराल में गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं आपको शुरुआत में सच बता दूं. यह कुछ ऐसा है जो भारतीय मीडिया आपको कभी नहीं बताएगा, लेकिन यह सच है. 4 जून 2024 को नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. ये बात लिखकर ले लीजिए, नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. हमें जो करना था हमने किया, हमने कड़ी मेहनत की, अब आप देख रहे हैं कि हमारे गठबंधन को उत्तर प्रदेश में 50 से एक भी सीट कम नहीं मिलेगी.”

2.30 मिनट से 2.49 मिनट के बीच मीडिया का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, “वे भी मुस्कुरा रहे हैं क्योंकि वे भी जानते हैं कि राहुल गांधी जो कह रहे हैं वो सच है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, कहानी खत्म. जैसा कि हम अंग्रेज़ी में कहते हैं, गुडबाय, थैंक्यू.

यह आभास देने के लिए कि गांधी ने मोदी के पक्ष में बात की थी, बोल्ड हिस्से को संपादित किया गया है. हालांकि, अपने पूरे भाषण में उन्होंने कई बार दोहराया कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.

निष्कर्ष

संपादित वीडियो झूठा दावा करने के लिए शेयर किया गया कि राहुल गांधी ने कहा है कि 2024 के भारतीय आम चुनावों के बाद मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. दरअसल, कांग्रेस नेता ने इसके उलट बात कही. इसलिए, हम इसे दावे को भ्रामक चिह्नित किया है.

(यह स्टोरी मूल रूप से लॉजिकली फैक्ट्स द्वारा शक्ति कलेक्टिव के हिस्से के रूप में प्रकाशित की गई थी. हेडलाइन, एक्सर्प्ट और पहले पैरा के अलावा, इस स्टोरी के भावार्थ को दिप्रिंट स्टाफ द्वारा संपादित करके नहीं बदला गया है. अंग्रेज़ी की मूल कॉपी को हिंदी में अनुवाद किया गया है.)

share & View comments