scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमहोक्सपोज़्डफैक्ट चेकः पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने नहीं ज्वाइन की कांग्रेस, चुनाव के पहले वायरल हो रही यह खबर

फैक्ट चेकः पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने नहीं ज्वाइन की कांग्रेस, चुनाव के पहले वायरल हो रही यह खबर

सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली. लेकिन फैक्ट चेक में यह खबर गलत पाई गई.

Reported By:Fact Crescendo
| Edited By: ThePrint Hindi
Text Size:

लोकसभा चुनाव 2024 सिर पर हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर कथित रूप से आजतक की ब्रेकिंग न्यूज़ का एक स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा. खबर यह थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. हालांकि, हमने इसके बारे में जांच की तो हमें पता चला कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है.

दरअसल, जब इसके बारे में जब अलग अलग कीवर्ड्स के साथ सर्च किया गया तो ऐसी कोई भी खबर आजतक की वेबसाइट पर नहीं मिली. फिर वायरल कोलाज में शामिल ग्राफिक्स की आजतक के ग्राफिक्स के साथ मिलान करके विश्लेषण किया गया तो इसमें कुछ अंतर दिखे.

Twitter/Fact Crescendo archive

आजतक द्वारा चलाए जाने वाले ब्रेकिंग न्यूज के टेंपलेट में पूर्ण विराम का प्रयोग नहीं किया जाता जबकि इस वायरल टेंपलेट में पूर्ण विराम का प्रयोग किया गया है.

Credit: Fact Crescendo

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इसके अलावा फैक्ट क्रिसेंडो ने 2017 की टाइम्स ऑफ इंडिया (आर्काइव) की पड़ताल की. उसके मुताबिक उस वक्त कांग्रेस चाहती थी कि जशोदाबेन गुजरात विधानसभा से चुनाव लड़ें. लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने नोटबंदी का भी समर्थन किया था.

Credit: Fact Crescendo

इसी तरह की खबर 2023 में भी वायरल हुई थी जिसमें यह दावा फर्जी पाया गया था. वहीं हालिया चुनावी स्थिति के बारे में जानने के लिए जशोदाबेन के भाई अशोक मोदी से भी संपर्क किया गया था. उन्होंने बताया कि जशोदाबेन कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हुई हैं. इसलिए वायरल पोस्ट किया जा रहा दावा गलत है. उनका अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्ट3ी में जाने का विचार नहीं है. यह खबर हर साल इस दावे के साथ शेयर की जा रही है.

निष्कर्षः

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल ग्राफिक्स फर्जी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन के कांग्रेस में शामिल होने का दावा झूठा है.

(यह स्टोरी मूल रूप से शक्ति कलेक्टिव के हिस्से के रूप में फैक्ट क्रेस्केंडो द्वारा प्रकाशित की गई थी. हेडलाइन, एक्सर्प्ट और पहले पैरा के अलावा, इस स्टोरी के भावार्थ को दिप्रिंट स्टाफ द्वारा संपादित करके नहीं बदला गया है.)

share & View comments