scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेल'मैं सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हूं,' T20 में कोहली अपनी 8वीं सेंचुरी पर बोले- लोगों ने सोचा था मेरा समय गया

‘मैं सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हूं,’ T20 में कोहली अपनी 8वीं सेंचुरी पर बोले- लोगों ने सोचा था मेरा समय गया

आईपीएल 2023 के 14 मैचों में, विराट कोहली ने 53.25 के औसत और 139 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन में दो शतक और छह अर्द्धशतक बनाए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में आठवां शतक जड़ने से उत्साहित स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने आलोचकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों ने सोचा कि वह टी20 बल्लेबाज के रूप में चुक गए हैं लेकिन इस समय वह सबसे छोटे प्रारूप में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं.

कोहली ने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाने के बाद कहा,‘‘ मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. बहुत सारे लोग सोच रहे थे कि मेरा टी20 का स्तर गिर रहा है लेकिन मैं ऐसा नहीं सोचता. मेरा मानना है कि मैं टी20 में फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा हूं.’’

कोहली की शानदार पारी पर हालांकि शुभमन गिल की 52 गेंदों पर खेली गई नाबाद 104 रन की पारी भारी पड़ गई जिससे आरसीबी आईपीएल से बाहर हो गया.

कोहली ने कहा, ‘‘मैं इस समय हर चीज का लुफ्त उठा रहा हूं. मैं इसी तरह से टी20 क्रिकेट खेलता हूं. मैं गेंद को खाली स्थानों पर हिट करता हूं. ढेर सारे चौके लगाता हूं और अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो पारी के आखिर में छक्के भी जड़ता हूं.’’

आईपीएल 2023 के 14 मैचों में, उन्होंने 53.25 के औसत और 139 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन में दो शतक और छह अर्द्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101* है. वह लीग में अब तक तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

विराट ने टी20 क्रिकेट में आठ शतक लगाए हैं, जिसमें भारत के लिए एक अंतरराष्ट्रीय शतक और आरसीबी के लिए सात शतक शामिल हैं। उन्होंने अपने टी20 करियर में अब तक 374 मैचों में 11,965 रन बनाए हैं .

सबसे ज्यादा टी20 शतक क्रिस गेल ने लगाए हैं. वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज के नाम छोटे प्रारूप में 22 शतक हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम टी20 क्रिकेट में नौ शतक हैं.

ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लिंगर, एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर के नाम टी20 क्रिकेट में आठ-आठ शतक हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला जारी है. उन्होंने अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीन सत्रों में 600 या उससे अधिक रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें: ‘फर्क नहीं पड़ता कौन क्या कहता है’, विराट कोहली ने कहा- 6 शतकों के बावजूद भी खुद को पर्याप्त श्रेय नहीं दिया


 

share & View comments