scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमखेलभारतीय महिला हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य को नीतीश सरकार देगी 10-10 लाख रुपये का पुरस्कार

भारतीय महिला हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य को नीतीश सरकार देगी 10-10 लाख रुपये का पुरस्कार

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भारतीय महिला हॉकी टीम की सभी खिलाड़ियों और मुख्य कोच को 10-10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा जबकि सहयोगी स्टाफ को पांच-पांच लाख रुपये मिलेंगे.

Text Size:

राजगीर: ‘गोल्डन गर्ल’ दीपिका के टूर्नामेंट में 11वें गोल की मदद से भारत ने ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन को 1-0 से हराकर महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी खिताब बरकरार रखा.

पिछले साल रांची में और 2016 में सिंगापुर में यह खिताब जीत चुकी भारतीय टीम ने जबर्दस्त तालमेल और संयम का परिचय देते हुए चीन को हाशिये पर रखा. पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ के पहले ही मिनट में भारत को मिले पेनल्टी कॉर्नर पर दीपिका ने गोल करके खचाखच भरे बिहार खेल यूनिवर्सिटी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में उत्साह का संचार कर दिया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को भारतीय महिला हॉकी टीम को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) जीतने पर बधाई दी और टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भारतीय महिला हॉकी टीम की सभी खिलाड़ियों और मुख्य कोच को 10-10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा जबकि सहयोगी स्टाफ को पांच-पांच लाख रुपये मिलेंगे.

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने भारतीय टीम के खेल की सराहना की, विशेषकर चीन के साथ फाइनल मैच के दौरान. यह बिहार में भारतीय महिला हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत है जहां पहली बार इस तरह का टूर्नामेंट आयोजित किया गया. इसने हर भारतीय के दिल को गर्व से भर दिया है. टीम की सभी खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया और बहुत अनुशासित तरीके से खेला.’’

बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया, ‘‘यह जीत सभी भारतीयों के लिए गर्व और गौरव की बात है. सभी टीम सदस्यों को मेरी हार्दिक बधाई.’’

बाद में मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘राज्य सरकार विजेता टीम की सभी सदस्यों और मुख्य कोच को 10-10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देगी. टीम के सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को भी पांच-पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. भारतीय महिला टीम को भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं.’’

share & View comments