राजगीर (बिहार): भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को कोरिया को 4-1 से हराकर हीरो एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 का खिताब अपने नाम किया. यह जीत भारतीय हॉकी के लिए ऐतिहासिक साबित हुई, क्योंकि टीम ने न सिर्फ आठ वर्षों का इंतजार खत्म किया बल्कि एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2026 (नीदरलैंड और बेल्जियम) के लिए भी क्वालीफाई कर लिया.
राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था और स्थानीय लोग भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने बड़ी संख्या में पहुंचे थे. भारत ने आखिरी बार 2017 में ढाका में एशिया कप जीता था. इस बार फाइनल में भारत के लिए दिलप्रीत सिंह (28’, 45’), सुखजीत सिंह (1’) और अमित रोहिदास (50’) ने गोल दागे.
बिहार के राजगीर में अवस्थित राज्य खेल अकादमी-सह-बिहार खेल विश्वविद्यालय के परिसर में पहली बार आयोजित हीरो एशिया कप 2025 में कोरिया के विरुद्ध शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप में विलक्षण जीत दर्ज कर पूरे देश को…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 7, 2025
मैच की शुरुआत भारत ने बेहद आक्रामक अंदाज़ में की और पहले ही 30 सेकंड में कप्तान हरमनप्रीत सिंह की पासिंग पर सुखजीत सिंह ने जोरदार शॉट मारते हुए कोरियाई गोलकीपर जाएहान किम को चकमा दे दिया. पहले क्वार्टर में भारत को पेनल्टी स्ट्रोक का भी मौका मिला, लेकिन जुगराज सिंह का प्रयास गोलकीपर ने रोक लिया.
दूसरे क्वार्टर में खेल कुछ देर धीमा रहा, लेकिन 28वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने शानदार गोल कर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई. इसके बाद तीसरे क्वार्टर में भी भारत ने दबदबा बनाए रखा और 45वें मिनट में दिलप्रीत ने एक और गोल दागा. चौथे क्वार्टर की शुरुआत में अमित रोहिदास ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारत को 4-0 की मजबूत बढ़त दिलाई.
कोरिया ने वापसी की कोशिश की और एक गोल दागकर स्कोर 4-1 किया, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों का जोश और जज़्बा कायम रहा. टीम ने अंतिम मिनट तक अपनी पकड़ बनाए रखी और आठ वर्षों बाद एशिया कप पर कब्जा जमाया. इस शानदार जीत के बाद हॉकी इंडिया ने खिलाड़ियों को प्रत्येक को 3 लाख रुपये और सपोर्ट स्टाफ को 1.5 लाख रुपये देने की घोषणा की.