scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमखेलकॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की टूट सकती है मेडल की उम्मीद, चोट के कारण नीरज चोपड़ा हुए बाहर

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की टूट सकती है मेडल की उम्मीद, चोट के कारण नीरज चोपड़ा हुए बाहर

आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि मौजूदा ओलंपिक चैंपियन चोपड़ा को एक महीने के आराम की सलाह दी गई है.

Text Size:

नई दिल्लीः वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने कहा है कि चोट के कारण वह कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, जो कि बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू होने वाला है.

भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ‘राजीव चोपड़ा राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भाग नहीं ले पाएंगे. चूंकि वे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में घायल हो गए हैं इसलिए वह फिट नहीं हैं. उन्होंने इस बारे में हमें सूचना दी है.’

आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि मौजूदा ओलंपिक चैंपियन चोपड़ा को एक महीने के विश्राम की सलाह दी गई है.

उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की आज सुबह अमेरिका से फोन पर मुझसे बात हुई और उन्होंने फिटनेस चिंताओं के कारण बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने में असमर्थता जताई.’

मेहता ने कहा, ‘यूजीन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के बाद चोपड़ा ने सोमवार को एमआरआई कराया था और उनकी चिकित्सा टीम ने उन्हें एक महीने विश्राम करने की सलाह दी है.’

यह 24 वर्षीय खिलाड़ी विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाला दूसरा भारतीय एथलीट बना था. उनसे पहले अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 विश्व चैंपियनशिप में लंबी कूद में कांस्य पदक जीता था.

चोपड़ा के गुरुवार से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का ध्वजवाहक बनने की संभावना थी.

भारतीय दल के दल प्रमुख राजेश भंडारी ने कहा, ‘हमारी अब बैठक होगी जिसमें नए ध्वजवाहक का चयन किया जाएगा.’


यह भी पढ़ेंः नीरज चोपड़ा ने विश्व चैम्पियनशिप में रजत जीतकर इतिहास रचा


 

share & View comments