चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर भारतीय महिला विश्व कप विजेता टीम की सदस्य शेफाली वर्मा को सम्मानित किया.
सैनी ने उन्हें शॉल, 1.50 करोड़ रुपये का चेक और ‘ग्रेड ए’ खेल प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार शेफाली को हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा ब्रांड दूत नियुक्त किया गया है.
सैनी ने बाद में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने आज हरियाणा की बेटी और महिला क्रिकेट विश्व कप में अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन से भारत को विश्व विजेता बनाने वाली टीम की सदस्य शेफाली वर्मा से संत कबीर कुटीर (हरियाणा के मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास) में मुलाकात की और उन्हें इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.’’
धुम्मा ठा दिया शेफाली… pic.twitter.com/i3JiuVa6pt
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) November 12, 2025
उन्होंने कहा, ‘‘उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के सम्मान में हरियाणा सरकार की ओर से उन्हें 1.50 करोड़ रुपये नकद और ‘ग्रेड ए’ खेल प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है. यह सम्मान हरियाणा की खेल प्रतिभाओं को और भी अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेगा.’’
सैनी ने कहा कि अपनी कड़ी मेहनत और लगन से शेफाली ने केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह उपलब्धि राज्य की सभी बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है. मैं कामना करता हूं कि आप अपने शानदार प्रदर्शन से देश का नाम रोशन करती रहें.’’
शेफाली ने हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा, ‘‘विश्व कप जीतकर हम बहुत खुश हैं. हरियाणा में खेल भावना कूट-कूट कर भरी है और राज्य में हर कोई खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करता है.’’
