scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमखेलराजगीर में खिलाड़ियों का जोश, ‘खेलो इंडिया’ से दिखा बिहार का नया चेहरा

राजगीर में खिलाड़ियों का जोश, ‘खेलो इंडिया’ से दिखा बिहार का नया चेहरा

खिलाड़ियों को डोपिंग से दूर रखने के लिए नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) की टीम भी मौजूद है. सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर और पुलिस बल तैनात हैं.

Text Size:

राजगीर: बिहार का जिला राजगीन इन दिनों खिलाड़ियों की तालियों और दर्शकों की जयकार से गूंज रहा है. ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ ने इस ऐतिहासिक शहर को खेल मानचित्र पर नई पहचान दिलाई है. बिहार में पहली बार हो रहे इस राष्ट्रीय आयोजन ने न सिर्फ यहां की छवि बदली है, बल्कि यह साबित किया है कि राज्य अब खेलों को लेकर भी गंभीर है.

इस बार के खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन बिहार के पांच शहरों – पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय – में किया जा रहा है. राजगीर में बने अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने खिलाड़ियों और कोचों को चौंका दिया है. 90 एकड़ में फैले इस परिसर में ओलंपिक स्तर की सुविधाएं हैं – जैसे एथलेटिक्स ट्रैक, स्वीमिंग पूल, शूटिंग रेंज, इनडोर गेम्स हॉल, फुटबॉल और हॉकी ग्राउंड.

खिलाड़ियों की हर ज़रूरत का ध्यान रखा गया है. आवास, भोजन, सुरक्षा और मेडिकल सुविधा – हर स्तर पर बेहतरीन प्रबंधन नज़र आ रहा है. यहां तक कि महिला खिलाड़ियों के लिए अलग हेल्प डेस्क और मेडिकल स्टाफ भी तैनात हैं.

मणिपुर से आए हॉकी खिलाड़ी लैसराम प्रीतम ने कहा, “हमने सोचा नहीं था कि बिहार में इतना शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर मिलेगा. मैदान, खानपान, सुरक्षा – सब कुछ बेहतरीन है.” वहीं, कर्नाटक की फिजियोथेरेपिस्ट राम्या ने बताया कि “खिलाड़ियों की सेहत, खानपान और इंजरी प्रिवेंशन को लेकर यहां जो व्यवस्था है, वह टॉप क्लास है.”

खिलाड़ियों को डोपिंग से दूर रखने के लिए नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) की टीम भी मौजूद है. सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर और पुलिस बल तैनात हैं. आयोजन स्थल के भीतर एक हेल्थ सेंटर और आपातकालीन चिकित्सा के लिए अस्पताल की व्यवस्था भी की गई है.

ट्रांसपोर्ट, मनोरंजन और साफ-सफाई की व्यवस्थाएं भी तारीफ के काबिल हैं. महाराष्ट्र के टेबल टेनिस खिलाड़ी कुशल चोपड़ा ने कहा, “पहली बार बिहार आया हूं और सबकुछ उम्मीद से कहीं बेहतर है”. वहीं, बिहार की माही गुप्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि “बिहार के खिलाड़ियों को अब घर में ही वर्ल्ड क्लास प्लेटफॉर्म मिल रहा है.”

खेल मंत्रालय के सचिव हरि रंजन राव ने भी आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि यह सिर्फ खेल नहीं, बल्कि बिहार के बदलते चेहरे की झलक है. स्थानीय व्यापारियों और होटल व्यवसायियों का कहना है कि इस आयोजन से पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को जबरदस्त बढ़ावा मिला है.

अब बिहार सिर्फ इतिहास नहीं, भविष्य की बात कर रहा है – और राजगीर इसका सबसे चमकता उदाहरण बनकर उभरा है.

share & View comments