scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमखेल'मोस्ट वैल्यूबल टीम' में कोहली और सूर्य कुमार, आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप टीम के खिलाड़ियों का एलान

‘मोस्ट वैल्यूबल टीम’ में कोहली और सूर्य कुमार, आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप टीम के खिलाड़ियों का एलान

भारत के स्टार बल्लेबाज और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव समेत हार्दिक पांड्या को 12वें खिलाड़ी के रूप में आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 की 'मोस्ट वैल्यूबल टीम' में शामिल किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: 14 नवंबर सोमवार को इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ‘मोस्ट वैल्यूबल टीम’ में शामिल किये गए खिलाड़ियों का नाम एलान किया. इस टीम में भारत के दो खिलाड़ी विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव समेत, इंग्लैंड के सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया.

भारत के स्टार बल्लेबाज और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव समेत हार्दिक पांड्या को 12वें खिलाड़ी के रूप में आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 की ‘सबसे वैल्यूबल टीम’ में शामिल किया गया.

कोहली ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया तथा 98.66 के बेहतरीन औसत से 296 रन बनाए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन बनाकर अपने लक्ष्य की शुरुआत की थी और भारत ने यह रोमांचक मैच चार विकेट से जीता था.

कोहली ने इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64, नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 50 रन बनाए और खुद को आज के समय का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के रूप में साबित किया।

भारत के सूर्यकुमार यादव टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे.

सूर्यकुमार ने तीन अर्धशतक लगाए. उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी में नाबाद 51, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में 68 और जिंबाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में केवल 25 गेंदों पर नाबाद 61 रन की यादगार पारियां खेली है. उनका स्ट्राइक रेट 189.68 रहा.

भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को 12वें खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है.

इंग्लैंड की खिताबी जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा,’छ: टीम के खिलाड़ियों को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 की मोस्ट बैल्यूबल टीम में शामिल किया गया है.

चैंपियन इंग्लैंड की टीम से कप्तान, विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर, उनके साथी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और तेज गेंदबाज सैम कुरेन को इस टीम में शामिल किया गया है.

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और जिंबाब्वे के सिकंदर राजा को बल्लेबाजी क्रम में पांचवें और छठे स्थान पर रखा गया है. पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान मध्यक्रम में शामिल अन्य बल्लेबाज हैं.

सैम कुरेन और दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नोर्किया को आठवें और नौवें स्थान पर रखा गया है. कुरेन को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था. उनके साथी गेंदबाज मार्क वुड और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को भी टीम में शामिल किया गया है.

टीम बल्लेबाजों की लिस्ट में कुल 12 खिलाड़ी, एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, शादाब खान, सैम कुरेन, एनरिक नोर्किया, मार्क वुड, शाहीन शाह अफरीदी, हार्दिक पंड्या शामिल है.

वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 की मोस्ट वैल्यूएबल टीम की घोषणा आईसीसी के क्रिस टेटली द्वारा बुलाई गयी एक पैनल द्वारा किया गया है. मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय टीम की कोई भी खिलाड़ी इसमें जगह नहीं बना पायी. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग को इस टीम का भी कप्तान बनाया गया है.

मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (विकेटकीपर), राचेल हेन्स, बेथ मूनी (सभी ऑस्ट्रेलिया); लौरा वोल्वार्ट, मैरिज़ान कैप, शबनीम इस्माइल (सभी दक्षिण अफ्रीका); सोफी एक्लेस्टोन, नेट साइवर (दोनों इंग्लैंड), हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), सलमा खातून (बांग्लादेश) और बारहवां खिलाड़ी: चार्ली डीन (इंग्लैंड) को इस टीम में शामिल किया गया.


यह भी पढ़ें: टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया


share & View comments