पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बेगूसराय जिले के तेघड़ा प्रखंड स्थित यमुना भगत स्टेडियम में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ के लिए तैयार किए गए खेल परिसर का निरीक्षण किया और विभिन्न राज्यों से आए युवा खिलाड़ियों से मुलाकात की.
उन्होंने पश्चिम बंगाल, दिल्ली, चंडीगढ़, मिजोरम, मेघालय, ओडिशा, झारखंड और बिहार के खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश और हरियाणा की महिला टीमों के बीच हुए फुटबॉल मैच का भी अवलोकन किया.
स्टेडियम परिसर के भ्रमण के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों और दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिनंदन किया, जिसका सभी ने तालियों से स्वागत किया.
खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और ‘खेलो इंडिया’ किट देकर किया.
इस अवसर पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, विधायक राज कुमार सिंह, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रधान सचिव दीपक कुमार, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर, सचिव कुमार रवि, डीआईजी आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक मनीष समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.