scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमखेलपाकिस्तान में नेत्रहीन क्रिकेटर छह बार के चैंपियन भारत से बेहतर क्यों हैं?

पाकिस्तान में नेत्रहीन क्रिकेटर छह बार के चैंपियन भारत से बेहतर क्यों हैं?

पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा मान्यता मिली है और उन्हे वित्त पोषित किया जाता है. लेकिन भारत की टीम को आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है जिसके कारण खिलाड़ियों को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.

Text Size:

नई दिल्ली: जहां तक पैसों की तंगी की बात है तो पाकिस्तान की स्थिति भारत से भी बदतर है. लेकिन जब पड़ोसी देश की राष्ट्रीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम की बात आती है, तो हरी जर्सी वाली यह टीम अपनी भारतीय समकक्षों की तुलना में बेहतर स्थिति में होते हैं, जो कई अंतरराष्ट्रीय जीत की एक श्रृंखला के बावजूद अभी भी एक छोटी सी सहायता के लिए जूझ रहे हैं.

दिप्रिंट से बात करने वाले खिलाड़ियों ने कहा कि पाकिस्तानी टीम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा मान्यता प्राप्त और वित्त पोषित है और उससे अनुबंधित खिलाड़ी वेतन प्राप्त करते हैं.

दूसरी ओर, भारतीय टीम, जिसका ट्रैक रिकॉर्ड कहीं अधिक प्रभावशाली है, को आधिकारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा मान्यता नहीं मिली है और अधिकांश सदस्य अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

यह तब है जब टीम ने दो एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) विश्व कप, एक एशिया कप, लगातार तीन टी20 विश्व कप जीते हैं, इसमें आखिरी कप 2022 में जीता था. साथ ही टीम ने कई और द्विपक्षीय और त्रिपक्षीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाएं जीती हैं.

दिप्रिंट से बात करते हुए, भारत के नेत्रहीन क्रिकेट कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने बताया कि चूंकि टीम बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त नहीं है, इसलिए सदस्यों के पास वेतन को कोई अनुबंध नहीं है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सबसे बड़ी बात यह है कि टीम को कोई भी टूर्नामेंट मुश्किल से मिलता है और सरकार की ओर से बहुत कम आर्थिक सहायता या मान्यता मिलती है. उन्होंने कहा, ’17 में से 11 खिलाड़ी बेरोजगार हैं.’ रेड्डी की कप्तानी में भारत ने दो टी20 वर्ल्ड कप जीते हैं.

अब इसकी तुलना पाकिस्तानी नेत्रहीन क्रिकेट टीम से करें.

पाकिस्तान नेत्रहीन टीम के कप्तान निसार अली, जो फैसलाबाद के क्रिकेट मैदान में दोपहर के अभ्यास सत्र से लौटे थे, ने दिप्रिंट को बताया कि कैसे पीसीबी पाकिस्तान के नेत्रहीन क्रिकेटरों का समर्थन करता है.

अली ने फोन पर दिप्रिंट को बताया, ‘हम पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल के तहत अनुबंधित खिलाड़ी हैं, जिसे पीसीबी द्वारा वित्त पोषित किया जाता है. इतना ही नहीं, हममें से 80 प्रतिशत के पास या तो निजी कंपनियों में या सरकारी क्षेत्र में नौकरियां हैं.’ 

The Pakistan blind cricket team celebrating their 58-run win against India in the triangular series in Bangladesh on 3 April, 2021 | Twitter | @SajSadiqCricket
3 अप्रैल, 2021 को बांग्लादेश में त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत के खिलाफ अपनी 58 रन की जीत का जश्न मनाती दृष्टिबाधित पाकिस्तान क्रिकेट टीम | फोटो: Twitter/ @SajSadiqCricket

यकीनन यह और भी उल्लेखनीय है, क्योंकि भारतीय टीम के विपरीत, पाकिस्तानी टीम ने 2002 और 2006 में दो एकदिवसीय विश्व कप सहित अंतरराष्ट्रीय जीत की एक मामूली संख्या दर्ज की है. 

पीबीसीसी के अध्यक्ष सैयद सुल्तान ने दिप्रिंट को बताया, ‘जब पाकिस्तान ने 2006 के एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी की थी, तत्कालीन राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ और पाकिस्तान के पीएम शौकत अजीज टूर्नामेंट में उत्सुकता से शामिल हुए थे. जब हमने विश्व कप जीता, तो उन्होंने हमें नकद पुरस्कार के रूप में लगभग 2 करोड़ रुपये दिए. पीसीबी ने उस साल हमें मान्यता दी थी.’

उन्होंने कहा, ‘तब से चीजें अच्छी हो गई हैं’. सुल्तान ने आगे कहा, ‘आज, हम पीसीबी के सदस्यों में से एक के रूप में उनकी वार्षिक आम बैठक में भाग लेते हैं और हमारी बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकताओं, अनुबंधित खिलाड़ियों को वेतन के लिए वार्षिक बजट आवंटित किया जाता है.’

नेत्रहीन क्रिकेटरों की दुर्दशा पर टिप्पणी के लिए दिप्रिंट ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह से ईमेल और फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जबाव नहीं मिला. प्रतिक्रिया मिलने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: निज़ाम-काल के 694 बरगद के पेड़ NH 163 के चौड़ीकरण में बाधा, लोग वृक्ष बचाने के लिए NHAI से लड़ रहें


पाकिस्तान के पास बनाम भारत के पास नहीं

सुल्तान ने कहा कि पीसीबी देश की नेत्रहीन क्रिकेट परिषद को करीब दो करोड़ रुपये का वार्षिक बजट देता है, जो अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टूर्नामेंट सहित कुल खर्च का 80 प्रतिशत है.

The 2022 honorarium structure of Pakistan’s blind cricketers who play internationally. The honorarium/contracted salaries are divided into three categories: A, B, and C. It has been hiked since | By special arrangement
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले पाकिस्तान के दृष्टिबाधित क्रिकेटरों की 2022 मानदेय संरचना। मानदेय/अनुबंधित वेतन को तीन श्रेणियों में बांटा गया है: ए, बी और सी। फोटो: विशेष प्रबंधन

इसके अलावा पीसीबी नेत्रहीन क्रिकेटरों को मैच फीस देता है. प्रति मैच राशि, घरेलू खेलों के लिए 1,000 रुपये, एक दिवसीय मैचों के लिए 1,500 रुपये और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए 10,000 रुपये है. हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की शिकायत है कि वेतन वृद्धि की जाए. इस महीने की शुरुआत में, मासिक मानदेय के लिए बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी, जिसमें श्रेणी ए के खिलाड़ियों को 20,000 रुपये, श्रेणी बी को 17,000 रुपये और श्रेणी सी को 15,000 रुपये आवंटित किए गए थे. खिलाड़ियों ने इसे स्वागत योग्य कदम बताया.

इस बीच, नेत्रहीन भारतीय क्रिकेटरों को प्रत्येक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए क्रमश: 700 रुपये और 3,000 रुपये मिलते हैं, लेकिन उन्हें कोई वेतन नहीं मिलता है. ज्यादातर खिलाड़ी बेरोजगार हैं.

टीम के कप्तान रेड्डी ने कहा कि ऑलराउंडर सुखराम माझी को छोड़कर, जिनके पास नौकरी थीं, उन्हें उनके क्रिकेट योगदान के आधार पर नौकरी नहीं मिली, जिन्हें हाल ही में ओडिशा सरकार द्वारा उनकी खेल उपलब्धियों के लिए एक पद दिया गया था.

The current employment status of India's blind cricket team players | ThePrint
भारत की नेत्रहीन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की वर्तमान रोजगार स्थिति | दिप्रिंट

उन्होंने कहा, ‘हममें से केवल छह पूरी तरह से नियोजित खिलाड़ी हैं. बाकी सभी संघर्ष कर रहे हैं. नौकरीपेशा लोगों में से अधिकांश को परीक्षा पास करने के बाद नौकरी मिली है, न कि क्रिकेट में उनकी योग्यता के कारण.’ 

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमें जीवित रहने के लिए नौकरी और पैसे चाहिए. लगभग बिना पैसे के खेलने के बारे में सोचो और रिटायरमेंट के बाद क्या होगा इसके बारे में भूल जाओ.’

रेड्डी को यह पता है कि सीमा पर की टीम के पास हमसे बेहतर सुविधाएं है. उन्हें इस बात का मलाल भी है.

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में नेत्रहीन क्रिकेटर फेमस हैं और पीसीबी उनकी भलाई के लिए काम करता है. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को वेतन तक मिलता है.’

यहां बात सिर्फ पैसे की नहीं है, बल्कि पहचान की भी है.

पीबीसीसी के सुल्तान, जो वर्ल्ड ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने दृष्टिबाधित क्रिकेटरों को तमगा-ए-शुजात और तमगा-ए-इम्तियाज जैसे शीर्ष नागरिक पुरस्कार देकर उनके प्रयासों का सम्मान किया है. यह पुरस्कार भारत के पद्म श्री के बराबर माना जाता है.

तीन नेत्रहीन क्रिकेटरों ने पाकिस्तान सरकार से विभिन्न नागरिक पुरस्कार जीते हैं, जिसमें अब्दुल रज्जाक, 2006/2002 विश्व कप पाकिस्तान की दृष्टिहीन टीम के कप्तान शामिल हैं, जिन्हें 2011 में तमगा-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया गया था.

इसके अलावा पीसीबी ब्लाइंड क्रिकेटर ऑफ द ईयर जैसे पुरस्कार देकर नेत्रहीन क्रिकेटरों के प्रदर्शन को स्वीकार करता है.

भारत में, पूर्व नेत्रहीन कप्तान शेखर नाइक को 2017 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. उन्होंने 2012 टी20 विश्व कप और 2014 वनडे विश्व कप में जीत में भारतीय टीम की कप्तानी की थी.

Shekhar Naik, former Indian blind team captain receiving Padma Shri award from then president, Pranab Mukherjee in 2017. He captained the 2012 T20 World Cup and 2014 ODI World Cup winning teams. | Photo: CABI website
2017 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त करने वाले भारतीय नेत्रहीन टीम के पूर्व कप्तान शेखर नाइक। उन्होंने 2012 टी20 विश्व कप और 2014 एकदिवसीय विश्व कप विजेता टीमों की कप्तानी की। | फोटोः CABI website

भारत के नेत्रहीन खिलाड़ी हालांकि आमतौर पर आम जनता की नजरों से दूर रहते हैं. कप्तान निसार अली ने दावा किया कि पाकिस्तान में उनके प्रशंसक अधिक हैं.

उन्होंने कहा, ‘1998 में, हमने विश्व कप में भाग लिया और उपविजेता बने. फिर पाकिस्तान सरकार ने हम पर ध्यान दिया. लेकिन 2002 विश्व कप की जीत ने हमें जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया.’

नेत्रहीन क्रिकेटरों के लिए बीसीसीआई ने क्या किया है?

वेबसाइट के मुताबिक भारत में ब्लाइंड क्रिकेट के विकास और मैचों के आयोजन के लिए जिम्मेदार शीर्ष निकाय क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) है, जो पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (PCI) और वर्ल्ड ब्लाइंड क्रिकेट (WBC) से संबद्ध है. BCCI, हालांकि, आधिकारिक तौर पर CABI को मान्यता नहीं देता है.

हालांकि, 2021 में, BCCI ने दृष्टिबाधित, बहरेपन और चलने-फिरने में कठिनाई वाले खिलाड़ियों सहित अलग-अलग विकलांग खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ़ इंडिया (DCCI) नामक एक उप-समिति का गठन किया था.

जबकि CABI के सदस्यों के DCCI के साथ संबंध हैं, दोनों औपचारिक रूप से संबद्ध नहीं हैं.

CABI के महासचिव जॉन डेविड ने दिप्रिंट को बताया कि BCCI ने अप्रैल 2021 में अपनी शीर्ष परिषद की बैठक में घोषणा की थी कि वह नेत्रहीन, बधिर और व्हीलचेयर से चलने वाले लोगों के लिए क्रिकेट की देखरेख के लिए DCCI का गठन करेगा.

डेविड ने कहा, ‘मैं कोषाध्यक्ष (डीसीसीआई का) हूं, जबकि डॉ. महंतेश जीके, जो सीएबीआई के अध्यक्ष हैं, डीसीसीआई के अध्यक्ष भी हैं.’

हालांकि, जबकि BCCI महत्वपूर्ण मैचों के लिए CABI को मैदान उपलब्ध कराने में मदद करता है, मान्यता की कमी एक समस्या के रूप में बनी हुई है.

उन्होंने आगे कहा, ‘हम नहीं चाहते कि बीसीसीआई हमें नियंत्रित करे या CABI को अपने कब्जे में ले. कम से कम हम चाहते हैं कि बीसीसीआई द्वारा CABI को मान्यता दी जाए, या कम से कम DCCI के संबंध में हमें कुछ औपचारिक मान्यता पत्र दें. इससे हमें अपने क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए स्पॉन्सर हासिल करने और फंड जुटाने में मदद मिलेगी. जब भी हम प्रायोजकों के पास जाते हैं, वे औपचारिक सबूत मांगते हैं और हमारे पास कोई सबूत नहीं होता है.’

Indian blind cricket captain, Ajay Kumar Reddy (L) with player Deepak Malik | Twitter | @blind_cricket
दीपक मलिक के साथ भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट कप्तान, अजय कुमार रेड्डी (बाएं) | फोटो: ट्विटर/ @blind_cricket

2017 में टी-20 विश्व कप जीतने के बाद, बीसीसीआई ने प्रत्येक नेत्रहीन क्रिकेटर को 3 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया, लेकिन जब टीम ने पिछले दिसंबर में लगातार तीसरी टी-20 विश्व कप जीत दर्ज की तो ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई.

हालांकि, डेविड ने पुष्टि की कि केंद्रीय खेल मंत्रालय ने प्रत्येक खिलाड़ी को 5 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है, जो अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है. मंत्रालय ने प्रत्येक खिलाड़ी को 2014 वनडे विश्व कप जीत के बाद और फिर 2017 में टी20 विश्व कप जीत के बाद भी प्रत्येक खिलाड़ी को 5 लाख रुपये दिए थे.

डेविड ने कहा, ‘हमारा भविष्य उज्ज्वल है. हमने महिला ब्लाइंड क्रिकेट राष्ट्रीय टूर्नामेंट भी शुरू किया है और मुझे गर्व है कि हमने केवल छह टीमों के साथ शुरुआत की और आज हमारे पास 11 राष्ट्रीय दृष्टिहीन महिला क्रिकेट टीमें हैं. भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट परिदृश्य के उत्थान के लिए हमें अपनी दृष्टि का पता लगाने के लिए बीसीसीआई से थोड़ी सी मदद चाहिए.’


यह भी पढ़ें: क्या बाल-विवाह कानून मुस्लिम पर्सनल लॉ के खिलाफ है? असम में हुई गिरफ्तारियों से फिर तेज हुई बहस


नौकरी का सवाल

भारतीय नेत्रहीन टीम के विकेटकीपर और ऑलराउंडर सुखराम माझी का जीवन कठिन रहा है. ओडिशा के कोरापुट के मूल निवासी, वह अपनी मां के साथ रहते हैं, जो जन्म से नेत्रहीन हैं, और एक बहन जो मानसिक बीमारी से पीड़ित है. माझी जब दो साल के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया.

उन्होंने दिप्रिंट को बताया, ‘इन कठिन परिस्थितियों के बीच, क्रिकेट आशा की किरण थी और उसने उन्हें जीवित महसूस कराया.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने पैसे के लिए कभी क्रिकेट नहीं खेला बल्कि जुनून के लिए खेला. जब मैं मैदान पर होता हूं तो अपनी समस्याएं भूल जाता हूं.’

सुखराम मांझी अपनी मां और बहन के साथ | फोटो: सुखराम मांझी

उन्होंने कहा कि उनकी क्रिकेट से कमाई बहुत कम रही है, लेकिन उनके परिवार ने जहां तक हो सके पैसे को बढ़ाया. एक अंतरराष्ट्रीय मैच का मतलब परिवार की किटी के लिए 3,000 रुपये था. एक घरेलू मैच के लिए महज 700 रुपये मिले.

लेकिन चीजें माझी की तलाश में हैं. दिसंबर 2022 के टी20 विश्व कप की जीत के तुरंत बाद, मांझी को ओडिशा सरकार की बदौलत नौकरी मिल गई, जिन्होंने खेल में उनके योगदान को पहचाना और उन्हें नौकरी की पेशकश की.

उन्होंने कहा, ‘अब मुझे राज्य सरकार की नौकरी में 22,000 रुपये प्रति माह मिलते हैं.’

CABI के डेविड के अनुसार, मेधावी खिलाड़ी को खेल में प्रदर्शन के आधार पर नौकरी देने की पहल भारत की नेत्रहीन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए सभी अंतर खत्म कर सकती है.’

विकलांग व्यक्तियों का अधिकार (RPwD) अधिनियम, 2016 के अनुसार, भारत सरकार के पास नौकरियों में विकलांग व्यक्तियों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण है. हालांकि, दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए अलग से कोई कोटा नहीं है.

विश्वविद्यालय/रेलवे/पीएसयू 43 मान्यता प्राप्त खेलों से मेधावी खिलाड़ियों की भर्ती करते हैं, जबकि विकलांग खिलाड़ियों के लिए अधिसूचना आने वाली रिक्तियों पर निर्भर करती है.

पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) के सचिव, गुरशरण सिंह ने इस पर विचार करते हुए कहा कि विकलांग एथलीटों को ‘खेल कोटा के माध्यम से रेलवे, बैंकों या विश्वविद्यालयों में नौकरी मिलती है, जहां उन्हें उनकी खेल योग्यता के आधार पर भर्ती किया जाता है. इसके लिए उचित वैकेंसी सर्कुलर निकाले जाते हैं.’

उन्होंने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) भी पैरा-एथलीटों की भर्ती करता है, लेकिन ‘यह एक आवधिक भर्ती नहीं है’.

‘सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड हमारी उपेक्षा कैसे कर सकता है?’

गुरशरण सिंह के अनुसार, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) या SAI के बजाय खिलाड़ियों की भलाई पर विचार करना BCCI का काम है.

सिंह ने कहा, ‘BCCI भारत में क्रिकेट का ख्याल रखता है, और इसलिए उनकी भलाई IOA या SAI की जिम्मेदारी नहीं है. मुझे लगता है कि ब्लाइंड क्रिकेट को अपने वित्त, आवश्यकताओं और वर्गीकरण के मानकीकरण की देखभाल के लिए एक उचित नियामक संस्था की आवश्यकता है.’ 

अभी के लिए, नेत्रहीन क्रिकेटरों को नौकरियों के लिए विकलांगता आरक्षण या राज्य-स्तरीय अधिसूचनाओं पर निर्भर रहना पड़ता है. बीसीसीआई द्वारा डीसीसीआई को औपचारिक रूप से अपने दायरे में शामिल करने का इंतजार भी जारी है ताकि खिलाड़ियों को अनुबंधित असाइनमेंट मिलना शुरू हो सके.

भारतीय कप्तान रेड्डी ने कहा, ‘BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. वे हमारे लिए इतने अनभिज्ञ कैसे हो सकते हैं? उन्हें महिला क्रिकेटरों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास करने में काफी समय लगा, लेकिन भगवान जानता है कि हम उनका ध्यान कब आकर्षित करेंगे. हमें बीसीसीआई या कम से कम सरकार के समर्थन की आवश्यकता है.’

(संपादन: ऋषभ राज)

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: कुचले हुए सपने, धमकियां, ‘सुरक्षा के लिए’ शादी – हाइली एजुकेटेड अफगान महिलाओं की कैसी है ज़िंदगी


 

share & View comments