पटना: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के नौवें दिन बिहार की अल्का सिंह ने अंडर-18 शॉटपुट में 14.73 मीटर की थ्रो कर स्वर्ण पदक जीता, जिससे मेजबान राज्य पदक तालिका में 13वें स्थान पर पहुंच गया.
वहीं, महाराष्ट्र के सैराज पर्देशी ने वेटलिफ्टिंग में 81 किग्रा वर्ग में तीन राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता.
राजगीर में हुए मुकाबले में पर्देशी ने स्नैच (140 किग्रा), क्लीन एंड जर्क (172 किग्रा) और कुल वजन (312 किग्रा) में रिकॉर्ड बनाए.
एथलेटिक्स में भी रोमांच चरम पर रहा — तमिलनाडु के जितिन अर्जुनन ने लंबी कूद में 7.65 मीटर की छलांग लगाई, जबकि राजस्थान के हंसराज धायल ने डिस्कस थ्रो में 63.18 मीटर का नया मीट रिकॉर्ड बनाया.
केरल ने पारंपरिक खेल कलरिपयट्टू में तीनों स्वर्ण जीतकर टॉप-10 में जगह बना ली, जबकि जम्मू-कश्मीर ने भी इस स्पर्धा में कांस्य जीतकर वापसी की.
महाराष्ट्र, कर्नाटक और राजस्थान पदक तालिका में क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.