नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ नलकूपों के जीर्णोद्धार और आधुनिकीकरण पर उच्चस्तरीय बैठक की. उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नलकूपों से पानी के दुरुपयोग को रोकने के लिए वैज्ञानिक पद्धति अपनाई जाए और वाटर कंजर्वेशन सुनिश्चित किया जाए.
उन्होंने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना, बाण सागर और मध्य गंगा जैसी प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा कर उसमें कमियों को दूर करने के निर्देश दिए. तराई क्षेत्र के किसानों के लिए रिजर्व वायर की डी-सिल्टिंग और पुनर्जीवित करने पर भी जोर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि नलकूपों का प्राथमिकता के आधार पर जीर्णोद्धार और आधुनिकीकरण कर किसानों को आधुनिक तकनीक आधारित सुविधाएँ प्रदान की जाएं.
उन्होंने गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए. यह पहल राज्य के कृषि उत्पादन और किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगी.