नई दिल्ली: उत्तराखण्ड को स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में ‘लीडर’ का दर्जा मिला है. यह सम्मान भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा जारी States’ Startup Ecosystem Ranking के पांचवें संस्करण में प्रदान किया गया है. राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार के उद्योग विभाग को Certificate of Appreciation दिया गया.
इस उपलब्धि से स्पष्ट होता है कि राज्य ने मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने में उल्लेखनीय प्रगति की है. उत्तराखण्ड की स्टार्टअप नीति के माध्यम से नवाचार, उद्यमिता, निवेश प्रोत्साहन और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है. राज्य की इस पहल को अन्य राज्यों के लिए एक मॉडल के रूप में भी देखा जा रहा है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह सम्मान उत्तराखण्ड के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि सरकार ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल नीतियां, सरल प्रक्रियाएं और मजबूत इकोसिस्टम तैयार किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश के उद्यमियों, स्टार्टअप्स और अधिकारियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है.
