scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमरिपोर्टWings India 2026 में उत्तराखंड को विमानन क्षेत्र के लिए ‘बेस्ट स्टेट’ अवॉर्ड

Wings India 2026 में उत्तराखंड को विमानन क्षेत्र के लिए ‘बेस्ट स्टेट’ अवॉर्ड

यह सम्मान राज्य सरकार के प्रभावी प्रयासों, मजबूत नीतिगत समर्थन और विमानन पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने के लिए दिया गया.

Text Size:

हैदराबाद: अंतरराष्ट्रीय विमानन सम्मेलन एवं प्रदर्शनी Wings India 2026 में उत्तराखंड को “Best State for Promotion of Aviation Ecosystem” के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

यह सम्मान राज्य सरकार के प्रभावी प्रयासों, मजबूत नीतिगत समर्थन और विमानन पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने के लिए दिया गया.

यह पुरस्कार बेगमपेट एयरपोर्ट, हैदराबाद में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा ने प्रदान किया.

कार्यक्रम में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश की समग्र विमानन नीति और दूरस्थ व पर्वतीय क्षेत्रों को हवाई सेवाओं से जोड़ने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जिससे पर्यटन, आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूती मिली है.

share & View comments