नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है. उन्होंने लखनऊ में राष्ट्रीय युवा उत्सव-2025 और यूथ पार्लियामेंट-2025 के विजेताओं को सम्मानित किया और दीपावली से पहले युवाओं को खेल सामग्री का उपहार दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 1.05 लाख से अधिक युवक और महिला मंगल दल सक्रिय हैं. खेल अब केवल मनोरंजन नहीं बल्कि जीवन की आवश्यकता बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान और ओपन जिम विकसित किए जा रहे हैं.
सरकार अब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां दे चुकी है. मुख्यमंत्री ने युवाओं से लोक संस्कृति, लोक गायन और नाट्य मंचन को बढ़ावा देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिला है और यही विकसित भारत के विजन 2047 की आधारशिला बनेगा.